Sunday, November 24, 2024

राज्य

पापा को कुछ हुआ, तो किसी को छोड़ूंगी नहीं, CBI की लालू यादव से पूछताछ पर भडक़ीं बेटी

SG

एजेंसियां — पटना

लैंड फॉर जॉब घोटाले में बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से सीबीआई ने मंगलवार को लंबी पूछताछ की। दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर पहुंची सीबीआई टीम ने इस दौरान लालू यादव से कई सवाल पूछे। वहीं इस ऐक्शन से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भडक़ गई हैं। उन्होंने धमकी भरे अंदाज में ट्वीट कर लालू यादव को तंग करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें परेशानी हुई, तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। बता दें कि बीते साल दिसंबर में ही लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है और उन्हें रोहिणी आचार्य ने ही किडनी डोनेट की है। रोहिणी ने कहा कि पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं अगर उन्हें जरा भी परेशानी हुई, तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे, अब बर्दाश्त की सीमा जवाब दे रही है। रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा कि पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी। पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा।

समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा। पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं, अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें जऱा भी परेशानी होगी, तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है। बता दें मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे सीबीआई की टीम दिल्ली स्थित मीसा भारती के घर पर पहुंची थी और फिर लालू यादव से पूछताछ शुरू की। लालू सिंगापुर से लौटने के बाद से अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर ही रह रहे हैं। सोमवार को पटना में सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब घोटाले में पूर्व सीएम राबड़ी देवी से करीब चार घंटे पूछताछ की थी। जिस पर रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर तंज कसा था और कहा था कि अडानी के संग जिसकी यारी है, सीबीआई-ईडी को वहीं बनाकर रखा घर जमाई है।

राबड़ी आवास में अपना कार्यालय खोल ले सीबीआई

रोहिणी के भाई व राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में जिस दिन से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से ही यह सब हो रहा है। वह तो कह रहे हैं कि सीबीआई यहीं (राबड़ी आवास में) अपना कार्यालय खोल ले।