राष्ट्रीय

मारुति सुज़ुकी की गाड़ियों पर 59000 की छूट

 

दिव्य प्रभात व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude 945 8877 900 एवं दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl

 एक नजर विज्ञापन की ओर
read this news

Maruti Suzuki की इन 13 कारों पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, करें 59000 रुपये तक की बचत

Maruti Swift

AU Plus

विज्ञापन मुक्त विशिष्ट अनुभव के लिए अमर उजाला प्लस के सदस्य बनें

Subscribe Now

लॉकडाउन के दौरान कार की बिक्री बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है। ऑटोमोबाइल कंपनियां खरीदारों को नई कार खरीदने के लिए लुभाने और बिक्री को पटरी पर लाने के लिए आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही हैं। भारत में अनलॉक का तीसरा चरण चल रहा है। चरणबद्ध तरीके से अनलॉक के जरिए रियायतें दी जा रही हैं और अर्थव्यवस्था को सामान्य करने की कोशिश हो रही है। बाजार में बिक्री में तेजी लाने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं। ऑटोमोबाइल कंपनियां ग्राहकों के लिए अपने वाहनों पर डिस्काउंट और फायदों की पेशकश कर रही हैं। Maruti Suzuki अगस्त 2020 में नई कार की खरीद पर 59,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। ऑटोमोबाइल कंपनियों ने संक्रमण से बचाव के लिए अपने शोरूम और डीलरशिप के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस निर्देशों में स्वच्छता और सुरक्षा का ध्यान रखने की आवश्यक निर्देश हैं। यहां जानिए मारुति की किन कारों पर कितना डिस्काउंट मिल रहाहै।

Maruti Suzuki Alto 800
मारुति सुजुकी अपनी एंट्री लेवल कार Maruti Suzuki Alto 800 (मारुति सुजुकी अल्टो 800) के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स पर 36,000 रुपये तक के बेनिफिट्स और डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर के तहत 18 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 3,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलेगा। Maruti Celerio
मारुति अपनै हैचबैक कार Maruti Celerio (मारुति सेलेरियो) पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। सेलेरियो के पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट पर एक जैसा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इस ऑफर के तहत 30,000 हजार का कैश डिस्काउंट, 20,000 का एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। Celerio BS6 का सीएनजी वेरिएंट लॉकडाउन के दौरान लॉन्च किया गया था इसे S-CNG के नाम से जाना जाता है और यह प्राइवेट और टैक्स ऑपरेटर्स दोनों के लिए उपलब्ध है। Maruti S Presso
मारुति अपनी माइक्रो-एसयूवी S Presso (एस प्रेसो) पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। अगस्त में इस कार को खरीदने पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्कांउंट का ऑफर मिल रहा है। Maruti Wagon R
मारुति अपनी 5-सीटर हैचबैक कार Wagon R (वैगन आर) को अगस्त के महीने में खरीदने पर 33,000 रुपये डिस्काउंट दे रही है। कार पर मिलने वाले ऑफर के तहत 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। Maruti Swift
कंपनी अपनी प्रीमियम एंट्री लेवल हैचबैक कार Maruti Swift (मारुति स्विफ्ट) कार के पेट्रोल वेरिएंट पर 35,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस ऑफर के तहत 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। Maruti DZire
कंपनी की लोकप्रिय कार Maruti Suzuki DZire (मारुति सुजुकी डिजायर) पेट्रोल फेसलिफ्ट पर अगस्त के महीने में 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी ने स्विफ्ट, डिजायर, इग्निस और सियाज पर CNG विकल्प पेश करने की योजना के साथ अपने CNG पोर्टफोलियो को अपडेट करने की भी योजना बनाई है। Maruti Vitara Brezza
मारुति अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Suzuki Vitara Brezza (मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा) पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दे रही है। लेकिन ग्राहक इस मॉडल पर 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का फायदा उठा सकते हैं। Maruti Ertiga
मारुति अपनी लोकप्रिय एमपीवी Ertiga (अर्टिगा) के सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट पर छूट दी जा रही है। अगस्त के महीने में खरीदने पर इस कार पर 5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
इन मॉडल्स पर भी छूट
Maruti Tour मॉडल्स कमर्शियल वाहन / टैक्सी सेगमेंट के लिए पेश किए जाते हैं। कंपनी के ये मॉडल्स पर भी छूट मिल रही है। Maruti Tour H1 (Alto), मारुति टूर एच 1 (ऑल्टो) पर कंपनी 39,000 रुपये के बेनिफिट्स दे रही है। Tour H2 (Celerio), टूर एच 2 (सेलेरियो) पर 59,000 रुपये के फायदा दिए जा रहा हैं। Tour V (Eeco), टूर वी (ईको) पर कंपनी 36,000 रुपये के बेनिफिट्स दे रही है। वहीं Tour M (Ertiga), टूर एम (एर्टिगा) पर 49,000 रुपये और Dzire Tour (डिजायर टूर) पर 51,000 रुपये के बेनिफिट्स दे रही है।