SG
Samosa Agarbatti Stand: समोसा भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्नैक्स में से एक है. मैश किए हुए आलू, हरी मटर, और मसालों को मिलाकर बनाई गई स्टफिंग को समोसे के अंदर भरकर तेल में फ्राई किया जाता है और फिर चटनी के साथ इसको खाना इसके स्वाद को और बढ़ा देता है. अब जब इस पसंदीदा स्नैक को लेकर के कोई खबर सामने आए तो आपका ध्यान तो उसपर जरूर जाएगा. क्या आप भी इस बात से सहमत हैं? खैर, अगर आपको समोसा पसंद है तो आपको समोसे के बारे में इस वायरल पोस्ट को देखना चाहिए जो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. एक ट्विटर यूजर ने फूड जॉइंट से समोसे की तस्वीर शेयर की, लेकिन अब आप सोचेंगे कि इसमें अजीब क्या है? तो हम आपको बता दें कि ये समोसा खाने के लिए नहीं था बल्कि इसका इस्तेमाल अगरबत्ती स्नैक के तौर पर किया जा रहा है. इस फोटो में स्टैंड वाले समोसे के साथ कुछ जलेबियाँ भी हैं जो एक थाली में रखी हुई नजर आ रही हैं. पोस्ट पर लिखा है, “अगरबत्ती के स्टैंड के रूप में एक समोसे का इस्तेमाल होता देखा.”
यहां देखें पोस्ट:
बता दें कि यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पोस्ट को लगभग 183.4K व्यूज और 4K से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसके अलावा जब समोसा लवर्स ने इस पोस्ट को देखा तो इसे देख अलग-अलग रिएक्शंस दिए. एक यूजर ने लिखा, “हाँ, वे आमतौर पर ऐसा करते हैं कि वे दिन के लिए सबसे पहले खाना बनाते हैं और फिर उसे देवताओं को भेंट के रूप में समर्पित करते हैं.”