Monday, December 30, 2024

राज्यस्पेशल

इंशाअल्लाह… उमेश पाल को मारकर हमें होना है कामयाब! …वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शूटर से बोली थी अतीक अहमद की पत्नी

SG  शूटरों के साथ बैठकों में हिस्सा लेती थी शाइस्ता
अतीक के नौकरों कैश और लाला ने खोले राज
 प्रयागराज
प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता फरार है। पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है। पुलिस को इस हत्याकांड में उसके शामिल होने के पक्के सबूत मिले हैं। हत्याकांड से ठीक पहले उन्होंने शूटर्स को खास मैसेज दिया था। अपने इस मैसेज में शाइस्ता ने शूटरों से कहा था, ‘इंशाअल्लाह, उमेश को मारकर हमें कामयाब होना है। यह हक की लड़ाई है, जिसे जीतना ही होगा। जो जीतेगा, वही जी सकेगा।’
बता दें कि अतीक गिरोह के पांच आरोपियों को बीते दिनों पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। आरोपियों ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड की हर साजिश में अतीक की पत्नी शाइस्ता शामिल थी। वह वीडियो कॉल पर होनेवाली मीटिंग्स में भी हिस्सा लेती थी। अतीक के नौकर वैâश अहमद और राकेश लाला ने भी कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि जेल में बंद अतीक और अशरफ ग्रुप वीडियो कॉल पर जुड़ते थे। सभी उमेश पाल की रेकी से लेकर उसे गोली मारने और भागने के तरीके पर भी अपनी बात रखते थे। नौकरों ने बताया कि इन बैठकों में शाइस्ता भी हिस्सा लेती थी। वह बार-बार कहती थी कि उमेश पाल को मारकर अपनी इज्जत वापस लानी है। हमारा नाम गूंजना चाहिए। उसे मारकर कामयाब होना है और इंशाअल्लाह ऐसा होगा। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता भी नामजद आरोपी है। हाल ही में अतीक के शूटरों के साथ उसका एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही है।