Friday, November 22, 2024

Ajab gazab

14 साल में 4500 बार पी सिगरेट! ऑफिस टाइम में लिया सबसे ज्यादा ब्रेक, शख्स को देना पड़ा भारी जुर्माना

SG    कई लोग चेन स्मोकर होते हैं, यानी उन्हें सिगरेट पीने की ऐसी लत होती है कि वो ऑफिस के दौरान भी काम छोड़कर सिगरेट ब्रेक पर चले जाते हैं. कई ऑफिसेज में ये आम बात है मगर बहुत सी कंपनियां ज्यादा सिगरेट ब्रेक वाले कर्मचारियों पर शिकंजा कसने के लिए तैयार रहती हैं. ऐसा ही जापान में एक व्यक्ति के साथ हुआ जिसने 14 सालों में 4500 (Man smoke 4500 cigarette in office) से ज्यादा सिगरेट ब्रेक काम के दौरान लिए. अब उसे जुर्माना देना पड़ गया.ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार जापान के ओसाका (Osaka, Japan) में एक सरकारी कर्मचारी पर प्रशासन द्वारा गाज गिर गई है. हुआ यूं कि शख्स के सिगरेट ब्रेक (Man fined for cigarette break) की जब गणना की गई तो सभी हैरान हो गए. दरअसल, व्यक्ति ने 14 सालों में 4512 बार सिगरेट पी, वो भी ऑफिस टाइम में! हर बार सिगरेट पीने के लिए उसे ऑफिस से बाहर जाना पड़ता था. ऐसे में उसने 4500 बार सिगरेट ब्रेक लिये.

4512 बार ऑफिस के दौरान पी सिगरेट   ओसाका में काम के वक्त सिगरेट पीना गलत माना जाता है. 61 साल के व्यक्ति को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. उसने पिछले साढ़े 14 सालों में 4512 बार सिगरेट पी. वो डायरेक्टर लेवल का सरकारी कर्मचारी है. काम के दौरान इतनी सिगरेट पीते हुए उसने वर्किंग आवर में से 355 घंटे और 19 मिनट का सिर्फ ब्रेक लिया. यानी जॉब पर रहने हुए उसने इतने घंटे कम काम किए हैं.

6 महीने तक कटेगी सैलेरी    अब उसे पूरे 11 हजार डॉलर यानी 9 लाख रुपये रुपये जुर्माने के तौर पर देने पड़ेंगे. रिपोर्ट के अनुसार ओसाका पर्फेक्चरल गवर्नमेंट में काम करने वाला शख्स और उसके दो सहयोगियों को सजा दी गई है. विभाग एचआर टीम को कई अज्ञात शिकायतें मिलीं जिसमें उनके सिगरेट पीने की आदत पर सवाल खड़े किए गए थे. शख्स को सैलेरी का 9 लाख रुपये लौटाना है और अगले 6 महीने तक उसकी सैलेरी में से 10 फीसदी रकम कटती रहेगी. रिपोर्ट्स के अनुसार शख्स ने लोकल पब्लिक सर्विस कानून के अंतर्गत ड्यूटी ऑफ डिवोशन का उल्लंघन किया है. ओसाका में सिग्रेट पीने को लेकर सख्त नियम हैं. साल 2019 से सरकारी कर्मी काम के दौरान सिगरेट नहीं पी सकते.