
SG शादी दो लोगों का मिलन होता है. दो अलग-अलग नेचर के लोग एक साथ रहना शुरू करते हैं. जहां प्यार और अंडरस्टैंडिंग से भरा ये रिश्ता कुछ लोगों को सुकून देता है, वहीं अगर आम तौर पर देखा जाए तो ज्यादातर कपल आपको लड़ते-झगड़ते ही नजर आएंगे. कई लोग तो अपनी जिंदगी में शादी को सबसे बड़ी गलती अमानते हैं. लड़ाई-झगड़े के बीच ही उनकी जिंदगी कट जाती है. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके लिए ये सबक सिखने के लिए एक शादी काफी नहीं होती. ऐसे ही एक शख्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.यूके के 74 साल के रॉन शिपर्ड को सबसे ज्यादा शादी करने वाले शख्स के तौर पर जाना जाता है. आठ शादियां करने की वजह से उसे ये टाइटल मिला है. लेकिन अब आठ शादियां कर लेने के बाद रॉन की आंखें खुल गई है और शादी से मन भर गया है. तभी तो अपने भरे-पूरे घर को छोड़ अब वो एक वृद्धाश्रम में शिफ्ट हो रहा है. उसने कहा कि अब उसके रोमांस करने का समय जा चुका है. उसकी आठ बीवियों ने शायद उसकी बॉडी का हर हिस्सा खोखला कर दिया है. इस कारण अब उसका पत्नियों से मन भर गया है.