4 साल का लड़का बना ‘दुनिया का सबसे छोटा लेखक’! बच्चों की किताब लिख कमाई शोहरत, खूब बिकी प्रतियां
SG आपको 4-5 साल के बच्चे खिलौनों से खेलते, शैतानियां करते और पढ़ने से जी चुराते दिख जाएंगे पर क्या आपने कभी किसी बच्चे को इतनी कम उम्र में किताब लिखते देखा है? शायद ही आपने कभी देखा हो पर इन दिनों एक बच्चा चर्चा में है जिसने अपने हुनर से ये करिश्मा कर दिखाया है. बच्चे ने सिर्फ 4 साल की उम्र (world’s youngest author) में किताब लिखकर सभी को हैरान कर दिया है और अब उसके इस हुनर का लोहा गिनीज व…
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की रिपोर्ट के अनुसार यूनाइटेड अरब अमिरात के अबू धाबी (Abu Dhabi, UAE) में रहने वाला 4 साल का प्यारा सा बच्चा सईद राशिद अल्मिहरी (Saeed Rashed AlMheiri) इन दिनों काफी फेमस हो रहा है. (फोटो: guinnessworldrecords.com)0
इतनी कम उम्र में सईद ने एक किताब लिख डाली है. सईद ने बच्चों के लिए किताब लिखी है जिसका शीर्षक है- “द एलिफैंट सईद एंड द बियर.” ये किताब दो जानवरों के बीच दोस्ती और प्रेम को दर्शाती है. (फोटो: guinnessworldrecords.com)44
सईद के इस रिकॉर्ड को 9 मार्च 2023 को वेरिफाई किया गया था. तब तक उनके इस किताब की 1 हजार प्रतियां बिक चुकी थीं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने उनकी इस उपलब्धि को माना और उन्हें पुरस्कृत भी किया है. हालांकि, सईद अपने परिवार में पहले ऐसे सदस्य नहीं हैं, जिन्होंने किताब लिखकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने ये प्रेरणा अपनी बड़ी बहन अलधाबी से ली है जिनके नाम सबसे कम उम्र में द्विभाषी किताब लिखने …
सईद ने कहा कि वो अपनी बहन से बहुत प्यार करते हैं और दोनों साथ में खेलते हैं, पढ़ते हैं, लिखते हैं और ड्रॉइंग भी करते हैं. जब उन्होंने बहन की किताब देखी तो उन्हें भी मन कर गया कि वो भी किताब लिखें जो उनकी अपनी होगी! (फोटो: guinnessworldrecords.com)
सईद ने किताब का प्लॉट समझाते हुए बताया कि कहानी एक सईद नाम के हाथी और पोलर बियर की है. हाथी एक जगह पिकनिक मनाने जाता है जहां उसे वो पोलर भालू दिखाई देता है. हाथी को लगता है कि भालू उसे खा जाएगा पर बाद में हाथी उसके प्रति स्नेह और दया का भाव दिखाता है और उसे भी अपनी पिकनिक में साथ जोड़ लेता है. इस तरह दोनों दोस्त बन जाते हैं. (फोटो: guinnessworldrecords.com)
सईद अब अपनी बहन के साथ मिलकर और भी किताबें लिखने वाले हैं. उनके माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी प्रेरणा है जिससे सईद भी मोटिवेट हो गया. उनका बेटा इस बात का सबूत है कि हर कोई टैलेंट के साथ पैदा होता है. (फोटो: guinnessworldrecords.com)