Sunday, November 24, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

चार धाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का मै इस बार सुगम का भी ध्यान रखूंगा : सीएम पुष्कर

Pb

हर साल अक्षय तृतीया के दिन चार धाम यात्रा की आधिकारिक शुरुआत होती है. इस बार 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिर के कपाट खुलेंगे. 25 अप्रैल की सुबह बाबा केदार के कपाट खोले जाएंगे. वहीं, 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे

महज 11 दिन बाद चार धाम यात्रा की आधिकारिक शुरुआत हो जाएगी.उत्तराखंड सरकार लगातार यात्रा रूट पर सुविधाओं को बेहतर करने में जुटी हुई है. चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार ने रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है. सिर्फ रजिस्ट्रेशन ही नहीं बल्कि चार धाम यात्रा पर आपको कई अन्य बातों का भी खास ख्याल रखना है.

हर साल अक्षय तृतीया के दिन चार धाम यात्रा की आधिकारिक शुरुआत होती है. इस बार 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिर के कपाट खुलेंगे. 25 अप्रैल की सुबह बाबा केदार के कपाट खोले जाएंगे. वहीं, 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. अगर आप चारों धाम की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो आपका पहला पड़ाव यमुनोत्री होगी

कम से कम 10 दिनों की होगी यात्रा

मान्यताओं के अनुसार चार धाम यात्रा की शुरुआत मां यमुना के दर्शनों के साथ होती है. दूसरा पड़ाव गंगोत्री, तीसरा केदारनाथ और चौथा पड़ाव बद्रीनाथ होगा.चारों धाम के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 10 दिनों का वक्त निकालना होगा. हालांकि अगर आप रास्तों में पड़ने वाले अलग-अलग खूबसूरत पड़ावों का भी आनंद लेना चाहते हैं तो आपको थोड़ा ज्यादा वक्त साथ लेकर चलना होगा.

कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?

आप चाहे एक धाम की यात्रा करना चाहें या फिर चारों धाम की, दोनों ही सूरत में आपके लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन आप ऑफलाइन और ऑनलाइन भी कर सकते हैं. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको फिजिकल रजिस्ट्रेशन प्वाइंट्स पर पहुंचना होगा. वहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आप उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (registrationandtouristcare.uk.gov.in) पर कर सकते हैं.

 

इसके अलावा आप touriscareuttarakhand मोबाइल ऐप से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सरकार ने अब रजिस्ट्रेशन के लिए एक कॉल सेंटर भी शुरू किया है. जिसके जरिए भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. आप टोलफ्री नंबर 01351364 और 1364 पर भी कॉल कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. व्हाट्स ऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करना संभव है. इसके लिए आपको 8394833833 पर yatra लिखकर भेजना होगा.

यात्रा पर निकलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

घर से यात्रा पर निकलने से पहले कुछ जरूरी सामान अपने पास अवश्य रखें. चारधाम यात्रा रूट पर मौसम बदलता रहता है. इसलिए अपने साथ गरम कपड़े, पर्याप्त पीने का पानी, दवाई समेत रेन कोट जैसी व्यवस्था करके रखें. अगर आपने अभी तक होटल में कमरे बुक नहीं किए हैं तो कोशिश करिए कि आप बुकिंग्स कर लें. इससे आपको यात्रा के दौरान स्टे करने में दिक्कत नहीं आएगी.