Thursday, December 26, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

बीएड – टीईटी पास युवाओं के खुशखबरी,धामी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला,जल्द आने वाली है विज्ञप्ति

Pb

बीएड – टीईटी पास युवाओं के खुशखबरी,धामी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला,जल्द आने वाली है विज्ञप्ति

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक आयोजित हुई,जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी,तो वही कैबिनेट में शिक्षा विभाग में लंबे समय से बीआरपी – सीआरपी के पदों को भरने को लेकर जो प्रक्रिया चल रही थी, उस पर भी कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है। यानी कि ऐसा पहली बार प्रदेश में होगा जब बीआरपी – सीआरपी पदों पर शिक्षकों की जगह बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर दिया जा रहा है पहले बीआरपी सीआरपी के पदों पर शिक्षा विभाग से शिक्षकों को ही अवसर इन पदों पर मिलता था लेकिन प्रदेश सरकार ने इन पदों पर बेरोजगार युवाओं को मौका देने का रास्ता चुना है,कुल 955 पदों पर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के द्वार भी खुले हैं।

 

क्या होंगे भर्ती के लिए मानक और कितना मिलेगा वेतन ये भी जान लीजिए

 

बीआरपी – सीआरपी के पदों को भरने को लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा जो नियमावली बनाई गई है, उसके तहत इन पदों के लिए जो शैक्षिक अहर्ता रहेगी,उसमें B.Ed के साथ टीईटी पास करना अनिवार्य होगा। साथ ही पीएचडी या M.Ed के शैक्षणिक अनुभव को भी वरीयता दी जाएगी। पारदर्शी तरीके से भर्ती के लिए विभाग के द्वारा आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन किया जाएगा जो एजेंसी अभ्यर्थियों की गुणाक के हिसाब से मेरिट लिस्ट बनाएगी यहां तक की पारदर्शिता के तहत अभ्यार्थी एक-दूसरे के नंबर को भी जान पाएंगे। 40,000 मानदेय इन पदों के लिए प्रति माह तय किया गया।