राज्यवायरल न्यूज़

लोहाघाट में तराशी जाएँगी पहाड़ की बेटियां : पुष्कर धामी

Girls Sports Collage उत्तराखंड में बेटियों की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए धामी सरकार लोहाघाट में प्रदेश का पहला गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की तर्ज पर ही किया जाएगा। साथ ही यह आवासीय भी होगा जहाँ पर बालिकाओं को पढ़ने-लिखने के साथ-साथ रहने की व्यवस्था भी होगी। उत्तराखंड की बालिकाएं खेल में राज्य व देश का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर तक रोशन कर रही हैं। प्रदेश सरकार लगातार उनकी खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में कार्यरत है। इसी क्रम में चम्पावत जिले के लोहाघाट स्थित छमनिया चौड़ में उत्तराखंड का पहला गर्ल्स स्पोर्ट्स कालेज बन रहा है। यहाँ पर 300 बालिकाओं के लिए आवास की सुविधा होगी, जिसके लिए 100-100 बेड के तीन छात्रावास अंतरराष्ट्रीय मानकों का हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान बनेगा।

 

184 करोड़ से बनेगा गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज Girls Sports Collage

 

यह बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज प्रदेश की लड़कियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यहाँ पर छात्राओं के लिए आवास, भोजन, खेल किट्स, पाठ्य-पुस्तकें, कॉलेज यूनीफार्म, पुस्तकालय, लेखन-सामग्री तथा चिकित्सा सहायता आदि निशुल्क उपलब्ध होगा। इसके लिए राजस्व विभाग ने 500 नाली भूमि खेल विभाग को हस्तांतरित कर दी है। जिसके बाद पेयजल निर्माण इकाई ने स्पोर्ट्स कालेज का डीपीआर तैयार कर लिया है। जिसमें सर्दी व गर्मी दोनों मौसम में तैराकी के लिए आल वेदर स्वीमिंग पूल, निशानेबाजी के लिए शूटिंग रेंज, एडमिन ब्लॉक, इनडोर खेल के लिए मल्टीपर्पज हॉल व वॉलीबॉल और बास्केटबॉल के दो-दो कोर्ट भी बनाए जाएंगे।

बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज में पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही कक्षा छह में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए बालिकाओं का चयन ट्रायल लिया जाएगा। जिसके अंतर्गत अपने पसंद के खेल में अपना हुनर दिखाकर अव्वल आना पड़ेगा। जिसके बाद खेल विभाग एक मेरिट लिस्ट जारी करके छात्राओं का चयन करेगा। सभी चयनित बालिकाओं को न्यूनतम दामों पर विभिन्न तरह के खेलों में प्रशिक्षण देने के साथ ही कॉलेज में पढ़ाई कराई जाएगी। जिसमें कॉलेज से मिलने वाली सभी सुविधाएं शामिल हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram