बढ़ती जनसंख्या पर स्कूली बच्चों ने जताई चिंता
वाद -विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ मुजफ्फरनगर के ग्राम राजपुर गढ़ी के पंचायत घर में रविवार को फिटनेस टाइम मल्टीमीडिया और दिव्य प्रभात न्यूज़ चैनल नेटवर्क की ओर से स्कूली बच्चों के लिए विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें बच्चों ने बढ़ती हुई जनसंख्या पर चिंता जताई। कार्यक्रम के अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती रमेश देवी ने की। इस अवसर पर सहारनपुर से पधारे दिव्य शक्ति अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर परम तत्व वेत्ता संत कमल किशोर का सानिध्य प्राप्त हुआ। अखाड़ा के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य सुरेश भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि के रूप में बुढ़ाना के विधायक राजपाल सिंह बालियान का ऑडियो संदेश सुनवाया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में वेद इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद सलीम भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एमपी जीएस मेरठ की गरिमा शर्मा ने किया और आभार फिटनेस टाइम मल्टीमीडिया के अध्यक्ष जबर सिंह ने ज्ञापित किया। निर्णायक मंडल में विश्व हिंदू परिषद मेरठ प्रांत के प्रवक्ता शीलेंद्र चौहान दिल्ली पब्लिक स्कूल मवाना मेरठ