Tuesday, December 3, 2024

राष्ट्रीय

नव विवाहिता ने पुलिस प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार

-सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों से जान के खतरे की जताई आशंका

–जान से मारने की धमकी भरे फोन आने का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा हैं
मुजफ्फरनगर। नव विवाहिता ने अपने परिवार के लोगो से अपनी व अपने पति की जान का खतरा बताते हुए पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई हैं। बुधवार को पुरबालियान निवासी युवती ने अपने पति के साथ मिलकर मीडिया सेंटर के पत्रकारो से वार्ता कर अपने परिवार वालों से अपनी व अपने ससुराल वालों की जान का खतरा बताते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई हैं।

पीडिता ने मीडिया सेंटर के पत्रकारों को वार्ता के दौरान बताया कि गुनिया जुड्डी चरथावल निवासी युवक आसिफ के साथ काफी समय पूर्व एक शादी समारोह में आंखे चार हो गई थी, तभी से दोनों में बातचीत शुरू हो गई और बाद शादी तक पहुंच गई, लेकिन युवती के परिजन इस प्रेम प्रसंग से नाखुश थे, लेकिन आसिफ के परिजनों को इस प्रेम प्रसंग से कोई परेशानी नहीं थी। पीडिता ने बताया कि गत दो माह पूर्व युवती ने अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ आसिफ से कोर्ट मैरिज कर लिया। पीडिता का आरोप हैं कि कोर्ट मैरिज के बाद से युवती के भाई साहिल व बहनोई अली मौहम्मद व आर्यन निवासी बागपत द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। पीडिता ने बताया कि उसको अपने भाई व दोनों बहनोईयों पर भरोसा नही हैं। आरोप हैं कि परिजन कभी भी कही भी मुझको व मेरे ससुरालियों को हानि पहुंचा सकते हैं। पीडिता का आरोप हैं कि पति आसिफ सलून की दुकान करता हैं। परिवार वाले सैलून पर जाकर कोई उलटा सीधा न कर दे। पीडिता ने बताया कि गत एक सप्ताह पूर्व दोनों चरथावल थाना व मंसूरपुर थाना में सुरक्षा की गुहार को लेकर तहरीर भी दे चुके हैं बावजूद इसके जाने से मारने की धमकी भरे फोन आने का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा हैं। नव विवाहित जोडे ने सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मुहैया करवाये जाने की गुहार लगाई हैं।