देहरादून(आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बुधवार को गैरसैंण विधानसभा भवन में अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित दो दिवसीय छात्र संसद का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की लोककला, संस्कृति और परंपरागत खेती को बचाना युवाओं की जिम्मेदारी है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि छात्र संसद जैसे कार्यक्रम भविष्य के नेताओं को तैयार करने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की समृद्ध लोककला, संस्कृति और पारंपरिक कृषि हमारे अस्तित्व की पहचान हैं। उन्होंने कहा कि इनका संरक्षण युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी है। मुझे गर्व है कि हमारे छात्र अपनी परंपराओं को समझने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए गंभीर प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने छात्रों से दो दिवसीय छात्र संसद में कुछ न कुछ सीखने का आव्हान किया। इस कार्यक्रम में श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति एनके जोशी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों में नेतृत्व कौशल, तर्कशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करने में सहायक होते हैं।
छात्र संसद में चमोली ज़िले के विभिन्न डिग्री कॉलेजों के छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र संसद में लोककला एवं संस्कृति, भोजन एवं पारंपरिक अनाज आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए। छात्र संसद में प्रस्तुत विचारों का मूल्यांकन करने के लिए विभिन्न विशेषज्ञों की जूरी भी गठित की गई। जिसमें डॉ डीएस पुंडीर, गिरीश डिमरी, गिरीश नौटियाल शामिल हैं।
You Might Also Like
काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर पर आरती के समय दिख रहा उल्लू
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर पर पिछले कुछ दिनों से आरती के समय एक उल्लू दिखाई दे रहा है,...
भूकंप या मूसलाधार बारिश का असर, धर्मशाला में रोप-वे के पास भारी भूस्खलन
धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है, जिसके कारण राज्य में भूस्खलन और पहाड़ धंसने की घटनाएं...
CM धामी सरकार का बड़ा ऐलान, 5315 करोड़ के अनुपूरक बजट से विकास कार्यों को मिलेगी गति
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने विधानसभा में 5315.39 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें अवस्थापना विकास और...
विधानसभा में मुख्यमंत्री सुक्खू बोले, पूरे हिमाचल प्रदेश को विशेष आर्थिक सहायता दे केंद्र सरकार
विधानसभा में मुख्यमंत्री सुक्खू बोले, आपदा में एरिया स्पेसिफिक का कोई फायदा नहीं शिमला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा...