राष्ट्रीय

सेना को मिलेगा नया एयर डिफेंस सिस्टम

 

ब्यूरो — नई दिल्ली

भारतीय सेना को जल्द ही नया एयर डिफेंस सिस्टम मिलने वाला है। डिफेंस के अधिकारियों के मुताबिक रक्षा मंत्रालय चीन और पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनाती के लिए क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम (क्यूआरसैम) की तीन रेजिमेंट खरीदने जा रहा है। यह डील 30 हजार करोड़ की होगी। क्यूआरसैम दिन और रात दोनों समय कारगर है, इसकी सफल टेस्टिंग भी की जा चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक, इस डिफेंस सिस्टम को डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) ने तैयार किया है। यह एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। क्यूआरसैम सिस्टम में मूविंग टारगेट खोजने, ट्रैक करने और कम समय में फायर करने की कैपेसिटी है।

लगभग 30 किलोमीटर की रेंज के साथ क्यूआरसैम मीडियम से कम डिस्टेंस में मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम और आकाश जैसी मौजूदा एयर डिफेंस सिस्टम को सपोर्ट करेगी। इस डिफेंस सिस्टम के सेना में शामिल करने के लिए काउंसिल की बैठक जून के चौथे सप्ताह में हो सकती है। अभी भारत के पास आकाशतीर, एस-400 सिस्टम और आयरन ड्रोम जैसे एयर डिफेंस सिस्टम मौजूद हैं। इन्होंने ही भारत-पाकिस्तान के बीच सात से 10 मई तक चले संघर्ष के दौरान पाकिस्तान की ओर से भेजे गईं चीनी मिसाइलें और तुर्किस ड्रोन्स को खत्म किया था। अब भारतीय सेना की ताकत और बढऩे वाली है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram