अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग में बड़ी ट्रेड डील, चीन के दुर्लभ खनिज खरीदेगा अमरीका

वाशिंगटन, बीजिंग

अमरीका और चीन के बीच एक नया व्यापार समझौता सामने आया है, जिसके तहत अमरीका अब चीन से रेयर अर्थ मिनरल्स (दुर्लभ मृदा खनिज) और मैग्नेट्स खरीदेगा। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि बदले में अमरीका चीनी छात्रों को अपने कालेजों व विश्वविद्यालयों में दाखिला देने की इजाजत देगा, जैसा कि पहले तय हुआ था। इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि चीन से आने वाले सामानों पर टैरिफ भी बढ़ाकर 55 फीसदी कर दिए जाएंगे।

यह समझौता ऐसे समय हुआ है, जब चीन के शिनजियांग प्रांत से जुड़ी आपूर्ति श्रृंखलाओं में जबरन मजदूरी को लेकर कई वैश्विक ब्रांड्स की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं। एक अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ‘ग्लोबल राइट्स कंप्लायंस’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन के शिनजियांग क्षेत्र में खनिजों की खुदाई और प्रोसेसिंग में उइगर मुस्लिमों और अन्य अल्पसंख्यकों से जबरन मजदूरी कराई जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram