बारिश से पहाड़ों पर आपदा जैसे हालात, सीएम धामी ने लिया जायजा; कहा- अगले दो माह तक 24 घंटे अलर्ट रहेंगे अधिकारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से भारी वर्षा के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट रहने यात्रियों को सुरक्षित रखने और लापता लोगों की खोजबीन में तेजी लाने के निर्देश दिए। चारधाम यात्रा अगले 24 घंटे के लिए रोक दी गई है। गर्भवती महिलाओं का डेटाबेस बनाने और क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द ठीक करने के भी निर्देश दिए गए।
- मुख्यमंत्री ने राज्य आपातकालीन केंद्र से लिया जायजा
- अधिकारियों को ग्राउंड जीरो पर रहने के निर्देश
- चारधाम यात्रा अगले 24 घंटे के लिए स्थगित
देहरादून। वर्षाकाल में आपदा की चुनौतियों से निबटने के दृष्टिगत सरकार सक्रिय हो गई है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आइटी पार्क स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया।
नदियों व बरसाती गदेरों के आसपास और आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों पर निवासरत लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में निर्माण कार्य चल रहे हैं, वहां लोग सुरक्षित स्थानों पर हों, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्हाेंने उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र में बादल फटने से लापता मजदूरों के खोज-बचाव अभियान में और तेजी लाने के निर्देश भी दिए।