राज्य

शिक्षा मंत्री ने बम्टा में पीएचसी का उद्घाटन और पशु औषधालय किया शिलान्यास

 

नेरवा शिमला
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर सोमवार को चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्पोट्र्स कल्चर एवं एनवायरनमेंट क्लब बम्टा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बम्टा उत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने चौपाल विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बमटा का लोकार्पण एवं पशु औषधालय बमटा का शिलान्यास किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य लगभग 89 लाख रुपए से पूर्ण किया है। उन्होंने कहा कि यहां पर स्कूल के खेल मैदान के निर्माण के लिए बात सामने आई है जिसके लिए उन्होंने टोकन के रूप में 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है। यह उत्सव आगे भी ऐसे ही चलता रहे, इस दृष्टि से उन्होंने उत्सव के लिए क्लब को एक लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र की अन्य मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 69 आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में से अभी तक 49 काम कर रहे हैं और इनमें से प्रत्येक संस्थान में लगभग 4 से 6 विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

यहां पशु औषधालय भवन निर्माण की आधारशिला रखी है ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिल सके। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुग़टा, गोरली मडावग के प्रधान प्रेम डोगरा, प्रधान ग्राम पंचायत बम्टा सतीश डोगरा, बीडीसी उपाध्यक्ष कुलदीप झालटा, उप प्रधान योगेश चौहान, बीडीसी सदस्य हेमंत डोगरा, जुब्बल नावर कोटखाई के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, निदेशक लैंड मॉर्टगेज बैंक देवेंद्र नेगी, उपमंडलाधिकारी चौपाल हेम चंद वर्मा, क्लब के अध्यक्ष पवन पांटा, उपाध्यक्ष जीवन, रमेश चामटा, सतीश राठौर, संतोष चौहान, डीएसपी सुशांत शर्मा, पूर्व कैलाश फेडरेशन के अध्यक्ष भूपेंद्र डोगरा, जगदीश जिंटा, विक्रम कंवर, अशोक सरटा, देवेंद्र सावंत, वीरेंद्र सावंत, गोविंद दीवान, हरि सिंह, अमर सिंह, संतोष दीवान आदि उपस्थित रहे।

खेल प्रतियोगिताएं करवाई
बम्टा उत्सव में वालीबॉल एवं कबड्डी की प्रतियोगिताएं करवाई जिसमें वालीबॉल की आठ टीमों एवं कबड्डी की 6 टीमों ने भाग लिया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्पोट्र्स हॉस्टल रोहडू, स्पोट्र्स हॉस्टल मतियाना, स्पोट्र्स हॉस्टल संघोल, चौपाल, नेरवा एवं स्पोट्र्स, कल्चर एवं एनवायरनमेंट क्लब बम्टा की दो टीमों ने हिस्सा लिया। कब्बड्डी में चौपाल, नेरवा एवं कुपवी विकास खंड से 2-2 टीमों ने हिस्सा लिया। इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई जिसके लिए शिक्षा मंत्री ने 15 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।

Leave a Response