
बैंकॉक
थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनावात्रा को सस्पेंड कर दिया गया है। देश के संवैधानिक न्यायालय ने मंगलवार को उन्हें सस्पेंड करने का बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट का यह फैसला एक लीक हुई टेलीफोन कॉल को लेकर आया है, जिसमें उन्होंने कंबोडिया के साथ सीमा विवाद पर अपनी भूमिका में कथित रूप से मंत्री पद की नैतिकता का उल्लंघन किया है। थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने 7-2 के बहुमत से फैसला लेते हुए कहा कि संवैधानिक अदालत बहुमत से निर्णय लेते हुए पहली जुलाई से प्रधानमंत्री को उनके कार्यों से निलंबित करती है, जब तक कि अदालत इस मामले में अंतिम निर्णय न सुना दे।
जब तक इस मामले पर अंतिम फैसला नहीं होता, तब तक डिप्टी पीएम फुमथम वेचायाचाई सरकार चलाएंगे। बता दें कि सीमा पर चल रही तनातनी के बीच प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न ने कंबोडियाई नेता और पूर्व प्रधानमंत्री हुन सेन को फोन किया था। हाल ही में वही टेलीफोन कॉल की एक रिकॉर्डिंग लीक हो गई, जिसमें थाईलैड की प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न ने हुन सेन को ‘अंकल’ कहकर संबोधित किया था और थाईलैंड की सेना के एक वरिष्ठ कमांडर को अपना विरोधी कहा था।