CM धामी ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, दुर्गम क्षेत्रों में संजीवनी और स्वास्थ्य शिक्षा के विस्तार को केंद्र से मांगा सहयोग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलकर उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने एयर एंबुलेंस सेवा के विस्तार और मेडिकल कॉलेजों के संचालन की अनुमति मांगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत अनुदान बढ़ाने का भी अनुरोध किया। साथ ही प्रधानमंत्री से राज्य की परियोजनाओं के लिए 5000 करोड़ की सहायता मांगी।
- एयर एंबुलेंस सेवा संजीवनी का विस्तार ज़रूरी
- मेडिकल कॉलेजों के संचालन की अनुमति मांगी
- आयुष्मान योजना में अनुदान बढ़ाने का अनुरोध
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भेंट कर विषम परिस्थितियों वाले उत्तराखंड के पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा के दृष्टिगत संचालित एयर एंबुलेंस सेवा संजीवनी के विस्तार की आवश्यकता जताई।
उन्होंने आपातकालीन सेवा के लिए अतिरिक्त हेलीकाप्टर उपलब्ध कराने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने पिथौरागढ़ व रुद्रपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों को सत्र 2026-27 से संचालित करने के लिए आवश्यक अनुमति देने का अनुरोध किया है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र से आवश्यक सहयोग देने का अनुरोध किया।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री से भारत आयुष्मान योजना के तहत केंद्र द्वारा दिए जा रहे प्रति परिवार अनुदान को 1052 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में जगजीवन राम मेडिकल कालेज, पिथौरागढ़ और पंडित राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कालेज में शैक्षणिक वर्ष 2026-27 से शिक्षण कार्य आरंभ करना है। इसके लिए नेशनल मेडिकल कालेज में आवेदन किया जा रहा है।
टिहरी मेडिकल कालेज को अनुमति देने का अनुरोध
उन्होंने इसके साथ ही टीएचडीसी के सहयोग से निर्माणाधीन टिहरी मेडिकल कालेज के लिए भी आवश्यक अनुमतियां देने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने श्रीनगर मेडिकल कालेज में अत्याधुनिक ट्रामा सेंटर की स्थापना और उसके सुचारू संचालन को तत्काल सहायता देने का भी अनुरोध किया।
पीएम से धामी ने मांगी 5000 करोड़ की सहायता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गत सोमवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट कर उत्तराखंड की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के लिए लगभग 5000 करोड़ की सहायता केंद्र से उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार देर सायं नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से भेंट कर राज्य की 21 में पांच जलविद्युत परियोजनाओं के क्रियान्वयन का अनुरोध किया।