
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के परिषदीय स्कूलों में जर्जर भवनों को हटाकर बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए एक बड़ा अभियान चला रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्कूलों की भौतिक स्थिति की समीक्षा करने और जर्जर भवनों में पढ़ रहे छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में अब न तो बच्चे जर्जर छतों के नीचे पढ़ेंगे, न ही दीवारों के दरकने का डर रहेगा। प्रदेश सरकार ने जर्जर विद्यालय भवनों को जड़ से खत्म कर बच्चों को सुरक्षित और सशक्त भविष्य देने की दिशा में बड़ा अभियान छेड़ दिया है।
सोमवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जिलों में परिषदीय विद्यालयों की भौतिक स्थिति की सघन समीक्षा कराई जाए। खासतौर पर जर्जर भवन, गंदगी और मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे स्कूलों को चिन्हित कर त्वरित सुधार की कार्रवाई हो।