राष्ट्रीय

संसद में नहीं होगी एसआईआर पर चर्चा, विपक्ष के हंगामे के बीच रिजिजू ने कहा, नियम इजाजत नहीं देते

नई दिल्ली

बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन लगातार जारी है। बुधवार को संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने इस पर चर्चा की मांग को लेकर जबरदस्त हंगामा किया है। इस कारण संसद की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी और आखिरकार गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

इसी बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को लोकसभा में कहा है कि एसआईआर प्रक्रिया पर सदन में चर्चा नहीं कराई जा सकती है, क्योंकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और नियमों के मुताबिक सदन में कोर्ट में लंबित मुद्दों पर चर्चा नहीं की जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव आयोग जैसी स्वायत्त संस्थाओं के कामकाज पर संसद में चर्चा नहीं हो सकती। इस दौरान विपक्षी दलों के सांसद लगातार नारे लगाते रहे, जिसके बाद सदन की कार्यवाही को दिन भर कर लिए स्थगित कर दिया गया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram