
कुफरी
कुफरी व इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। सैंज, फागू, चायलकोटी, बलदैया, मशोबरा, धरेच, सतोग, नेरिपुल, धमांदरी, चियोग, ददास सहित कई पंचायतो में भारी भूस्खलन और मलबा आने से गावं की अधिकतर सम्पर्क सडक़ंे बंद हो गईं, जिसके जिसके चलते यात्री सुबह से जगह-जगह फंसे रहे।
इसके अलावा छैला कुमारहट्टी सोलन मुख्य सडक़ पर भी माईपुल सहित जगह-जगह मलबा आने से यातायात पूर्णत: बाधित रहा। उधर ठियोग उपमंडल के तहत ददास पंचायत के गड़ावग गावं मे सडक़ का पानी रिहायशी घरों में घुस गया।, जिससे स्थानीय लोगों में हडक़ंप मच गया। सडक़ ने निचे बने घरो को भूसखल्न से भारी खतरा पैदा हो गया सेब सीजन के चलते लोगो को अपने उत्पाद को मंडियों तक पहुंचने मे भारी परेशानी हो रही है।स्थानीय लोगों और बागवानों ने प्रशासन से मांग की है कि बंद पड़ी सडक़ों को जल्द बहाल किया जाए, ताकि रोजमर्रा की ज़रूरतें पूरी हो सकें और किस ानों की फसलें समय पर बाज़ार में पहुंचाई जा सके।
एसडीएम ने स्कूलों दिए छुट्टी के आदेश
हालात की गंभीरता को देखते हुए ठियोग के एसडीएम शशांक गुप्ता ने बुधवार सुबह ही सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगले कुछ दिनों तक नदियों-नालों के पास जाने से परहेज करें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।