राज्य

Manimahesh Yatra : होली से गौरीकुंड के लिए उड़ेगा हेलिकाप्टर, दोनों तरफ का इतना होगा किराया

भरमौर

मणिमहेश यात्रा में होली से गौरीकुंड के लिए हवाई सेवा मुहैया करवाने के लिए हेलिकाप्टर होली स्थित हेलीपैड पहुंच गया है, जबकि दूसरी कंपनी का हेलिकाप्टर गुरुवार को यहां पहुंचने की उम्मीद है। मणिमहेश मंदिर न्यास एवं उपमंडलीय प्रशासन ने पहली मर्तबा होली स्थित हेलिपैड से गौरीकुंड के लिए हवाई उड़ाने करने का फैसला लिया है। बहरहाल हेलिटैक्सी सेवा के लिए होली हेलिपैड को चकाचक कर दिया है। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रमणी कुलेठी ने प्रदेशाध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर व अन्य पदाधिकारियों के साथ मणिमहेश यात्रा में होली से गौरीकुंड के लिए हेलिटैक्सी सेवा आरंभ करने की मांग प्रदेश सरकार के समक्ष रखी थी।

साथ ही जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी के समक्ष भी मामले को उठाया था। टेंडर प्रक्रिया में चिप्सन एविएशन ने 9990 रुपए में दोनों तरफ का सबसे कम किराया रखा था। लिहाजा चिप्सन एविएशन के साथ-साथ थुंबी एविएशन कंपनी ने भी इस किराए पर होली से हेलिटैक्सी सेवा देने के लिए तैयार हो गई।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram