राष्ट्रीय

मलयालम अभिनेत्री ने कांग्रेस विधायक पर लगाया उत्पीडऩ का गंभीर आरोप

तिरुवनंतपुरम

केरल में मलयालम अभिनेत्री रिनी एन. जॉर्ज ने केरल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और पलक्कड़ से विधायक राहुल ममकुट्टाथिल पर उत्पीडऩ के आरोप लगाए हैं। उन्होंने विधायक पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने और होटल बुलाने का आरोप लगाया है। अभिनेत्री के आरोपों के बाद विधायक ममकूटाथिल ने युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष पद से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अदूर में स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में यह घोषणा की। पार्टी ने विधायक के खिलाफ आंतरिक जांच भी शुरू कर दी है। केरल कांग्रेस विधायक दल के नेता वीडी सतीशन ने कहा कि ऐसे मामले में पार्टी किसी को भी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन आरोप गंभीर हैं इसलिए जांच होगी।

अभिनेत्री रिनी एन. जॉर्ज ने आरोप लगाया है कि विधायक ने उनसे दुव्र्यवहार किया है। एक्ट्रेस रीनी ने कहा था कि मैं सोशल मीडिया के माध्यम से उस राजनेता के संपर्क में आई थी। उसका अनुचित व्यवहार तीन साल पहले शुरू हुआ था, जब मुझे पहली बार उससे आपत्तिजनक संदेश मिले थे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram