हिमाचल प्रदेश

नेपाल में शांति और स्थिरता के प्रयासों में भारत साथ, PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री कार्की से फोन पर की बात

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से फोन पर बात की और नेपाल में शांति एवं स्थिरता बहाल करने के उनके प्रयासों में भारत के समर्थन को दोहराया। श्री मोदी ने नेपाल की प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्की और वहां की जनता को नेपाल के राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक बधाई भी दी। प्रधानमंत्री ने पोस्ट में लिखा कि नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से गर्मजोशी के साथ बातचीत हुई।

वहां हाल ही में हुई दुखद मौतों पर गहन संवेदना व्यक्त की और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के उनके प्रयासों के प्रति भारत के अटूट समर्थन की पुष्टि की। इसके अलावा मैंने नेपाल के राष्ट्रीय दिवस पर उन्हें और नेपाल की जनता को हार्दिक बधाई दी।

Leave a Response