क्राइम

पति और ससुर पर पर बीच सड़क पर पिटाई करने का आरोप


थाना नई मंडी पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप


मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र निवासी एक पीडित महिला ने अपने पति, ससुर और एक अन्य व्यक्ति पर अलमासपुर चौराहे पर घात लगाकर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि हमलावरों ने उसे तलाक देने का दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी दी। एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद थाना नई मंडी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने मीडिया सेंटर पर प्रेस वार्ता कर अपनी आपबीती सुनाई। इस मामले में पति ने भी पलटवार किया है, लेकिन ममतेश ने न्यायालय के फैसले पर भरोसा जताते हुए पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया। बचन सिंह कोलोनी निवासी पीड़िता ममतेश ने पत्रकारों को बताया कि बीते सोमवार शाम करीब आठ बजे वह अलमासपुर चौराहे से गुजर रही थीं। तभी उन्होंने देखा कि उनके ससुर, पति महेश प्रकाश और एक व्यक्ति अजय पहले से ही घात लगाए बैठे थे। हमलावरों ने उन्हें आवाज देकर रोका और अचानक मारपीट शुरू कर दी। ममतेश ने कहा, उन्होंने मेरे बाल पकड़कर मुझे घसीटा, जिससे मैं बेहोश हो गई। मेरे शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं। जब होश आया तो दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मुझे थाने भेज दिया। ममतेश ने थाना नई मंडी पुलिस को लिखित तहरीर भी सौंपी, लेकिन एक सप्ताह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान हमलावर चिल्ला रहे थे, ष्महेश को तलाक दे, तलाक दे। अगर तलाक नहीं दिया तो तुझे और तेरे बच्चों को जान से मार देंगे। अगली बार इससे भी बुरा होगा। पीड़िता की हालत उस समय इतनी खराब थी कि वह ठीक से कुछ समझ नहीं पाईं। पीड़िता ने खुलासा किया कि उनके पति महेश प्रकाश ने हाल ही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उन पर आरोप लगाया था कि वह न तो उसके साथ रहती हैं और न ही तलाक देती हैं। इस पर ममतेश ने पलटवार करते हुए कहा, ष्हमारा तलाक का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जो भी फैसला आएगा, मैं मानूंगी। मैं तलाक इसलिए नहीं दे रही क्योंकि महेश ने चोरी-छिपे दूसरी शादी कर ली है और बच्चे भी पैदा कर लिए हैं। तलाक देना-न देना न्यायालय का फैसला होगा। ममतेश ने मांग की है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच हो और न्याय मिले। उन्होंने कहा, मुझे इंसाफ चाहिए। मेरी मेडिकल जांच कराई जाए, चोटों का प्रमाण-पत्र बने और हमलावरों पर सख्त कार्रवाई हो। थाना नई मंडी पुलिस ने पीड़िता की तहरीर मिलने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे पीड़िता में निराशा है। ममतेश ने कहा, आठ दिन हो गए, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। मैं चाहती हूं कि मेरे साथ हुई मारपीट पर तुरंत एफआईआर दर्ज हो और आरोपी गिरफ्तार हों।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram