उत्तराखंड

पिथौरागढ़ के लंदन फोर्ट का नाम बदला, सोरगढ़ किला रखा जाएगा नाम: मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए किए आवंटित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की धनराशि आवंटित करने का अनुमोदन प्रदान किया है। इसमें गैर निर्वाचित निकायों, जिला पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों, ग्राम पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों को वित्तीय वर्ष 2025-26 की किश्तों के लिए धनराशि का आवंटन शामिल है।

मुख्यमंत्री ने मानसून के दौरान हरिद्वार जिले में आपदाओं की संवेदनशीलता को देखते हुए आपदा न्यानीकरण निधि में तात्कालिक आवश्यकताओं के कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपए और उत्तरकाशी के धराली/स्यानाचट्टी सहित विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि के कारण व्यापक सार्वजनिक परिसम्पत्तियों की मरम्मत कार्य के लिए 3 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि आवंटित करने का अनुमोदन प्रदान किया है।

मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के अन्तर्गत पौड़ी गढ़वाल की विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में विभिन्न मोटर मार्गों पर स्थित 4 पुलों को उच्चीकृत किए जाने और एक मोटर मार्ग के निर्माण के लिए 18.23 लाख रुपए का भी अनुमोदन प्रदान किया है।

उत्तराखंड ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण को 25 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों/रेखीय विभागों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य आपदा मोचन निधि से आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद, देहरादून को 2 करोड़ रुपए, देहरादून जिले को 16 करोड़ रुपए और उत्तराखंड ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण को 25 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित करने का अनुमोदन प्रदान किया है।

बाढ़ नियंत्रण कार्य के लिए 2.58 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री की ओर से जिला पौड़ी के विकासखंड यमकेश्वर के अन्तर्गत दिवोगी कान्द्रा भवालातोक में विन नदी के किनारे पर बाढ़ नियंत्रण कार्य के लिए 2.58 करोड़ रुपए की धनराशि का अनुमोदन प्रदान किया गया है।

लंदन फोर्ट का नाम होगा सोरगढ़ किला इसके साथ ही मुख्यमंत्री की ओर से प्राकृतिक आपदा से मार्गों/सड़कों में आने वाले मलबे को हटाए जाने के लिए विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा स्थापित/तैनात की गई जेसीबी आदि के वित्तीय वर्ष 2025-26 और विगत वर्षों को जेसीबी के बीजकों का व राज्य आपदा मोचन निधि से अन्य देयकों का भुगतान जिला स्तर पर प्रति जिला 2 करोड़ रुपए की दर से 13 जिलों के लिए कुल 26 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री ने जिला पिथौरागढ़ में स्थित लंदन फोर्ट किले का नाम सोरगढ़ किला किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया है। इसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।

विधायकों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।
विधायकों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।

विधायकों ने की सीएम से मुलाकात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र से विधायक खजान दास, पुरोला विधानसभा क्षेत्र से विधायक दुर्गेश्वर, गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेश चौहान, डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक बृजभूषण गैरोला, देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनोद कंडारी लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र से विधायक दिलीप सिंह रावत ने मुलाकात की। इस मौके पर विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र से विधायक दिलीप सिंह रावत ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र से विधायक दिलीप सिंह रावत ने मुलाकात की।

Leave a Response