
अमरीका ने भारत पर निकाली खुन्नस, आठ भारतीयों और 10 कंपनियों पर लगाया बैन
वाशिंगटन
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ अपने व्यापार युद्ध को फिर से भडक़ा दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन से आने वाले सभी आयातों पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की है। ट्रंप ने कहा कि यह कदम चीन द्वारा दुर्लभ धातुओं के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में उठाया गया है। ट्रंप ने कहा कि यह नए टैरिफ और महत्त्वपूर्ण सॉफ्टवेयर पर अमरीकी निर्यात नियंत्रण पहली नवंबर से प्रभावी होंगे। चीन से अमरीका आने वाले सामानों पर पहले से 30 फीसदी टैरिफ लग रहा है। ऐसे में अब चीन पर कुल 130 फीसदी टैरिफ लगेगा। वहीं अमरीका ने ईरानी ऊर्जा व्यापार में मदद करने के आरोप में 50 से अधिक संस्थाओं और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाए हैं, जिनमें आठ भारतीय नागरिक और भारत स्थित 10 कंपनियां शामिल हैं। अमरीकी विदेश मंत्रालय ने बताया कि ईरानी शासन की ‘दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों’ को अंजाम देने के लिए उपयोग किए जा रहे धन को रोकने के लिए लगभग 40 संस्थाओं, व्यक्तियों और जहाजों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टुरुथ पर लिखा कि यह यकीन करना मुश्किल है कि चीन ऐसा कदम उठाएगा, लेकिन उन्होंने उठाया है। अब इतिहास खुद लिखा जा रहा है। वर्तमान में चीन से आने वाले सामानों पर पहले से 30 फीसदी अमरीकी शुल्क लागू है, जबकि बीजिंग अमरीकी उत्पादों पर 10 फीसदी शुल्क लगाता है। नए 100 फीसदी शुल्क से दोनों देशों के बीच अधिकांश व्यापार लगभग ठप पडऩे की आशंका जताई जा रही है। चीन ने हाल ही में रेयर अर्थ एलिमेंट्स पर सख्त निर्यात नियंत्रण लागू किए हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहन, स्मार्टफोन, रक्षा और नवीकरणीय ऊर्जा उद्योगों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। ट्रंप ने आरोप लगाया कि चीन दुनिया को बंधक बना रहा है और अपनी सप्लाई चेन की ताकत का दुरुपयोग कर रहा है। उधर, अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वॉर से भारतीय एक्सपोर्टर्स को फायदा हो सकता है। एक्सपट्र्स का कहना है कि इससे भारतीय एक्सपोर्टर्स को अमरीकी बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का मौका मिलेगा।