अंतरराष्ट्रीय

मोबाइल कैमरा ने बदली किस्मत; ये हैं सोशल मीडिया के HERO, कमाई सुनकर चौंक जाएंगे आप

भारत के 10 चेहरे इन दिनों चर्चा में
YouTube के जरिए कमा रहें हैं करोड़ों
अमीरी में कई बॉलीवुड स्टार्स को भी छोड़ा पीछे

आज का दौर डिजिटल दौर है,. इस युग में अगर आप कैमरा चलाना जानते हैं, अगर आप में क्रिएटिविटी और कॉन्फिडेंस है..तो आप भी स्टार बन सकते हैं.. अगर यकीन नहीं हो तो इस वीडियों को अंत तक देखने पर आपकी सोच बदल जाएगी… पहले जहां फिल्में या टीवी ही पहचान दिलाते थे, अब सोशल मीडिया प्लेटफोर्म जैसे फेसबुक और YouTube ने आम लोगों को ग्लोबल मंच दिया है। भारत के कई युवा इस मंच से न केवल शोहरत बल्कि करोड़ों की कमाई भी कर रहे हैं. जिन्होनें अपनी सोच अपने कंटेट के जरिए ये साबित कर दिया है कि हुनर तो कुछ भी असंभव नहीं. आज हम आपको देश ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स हैं।

सबसे पहले बात करते हैं कॉमेडियन तन्मय भट्ट की – एक रिपोर्ट के अनुसार तनमय भट्ट भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर की लिस्ट में सबसे आगे हैं। टेक इन्फॉर्मर की रैंकिंग के अनुसार नेटवर्थ उनकी नेटवर्थ 665 करोड़ के करीब है। हालांकि तनमय ने इस बात को नकारा है। उन्होने बकायदा पोस्ट कर लिखा- ‘भाई इतने पैसे होते तो मैं यूट्यूब मेंबरशिप नहीं बेच रहा होता। तन्मय की बात करें तो वो अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. तन्मय की बात करें तो वो अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। साल 2012 में उन्होंने एआईबी बनाया था, जिसकी वजह से वो चर्चा में आए थे..फिलहाल उनका उनका चैनल “Tanmay Reacts” रिएक्शन वीडियो, कॉमेडी और पॉडकास्ट के लिए मशहूर है। बता दें कि तनमय भट्ट के YOUTUBE पर 5. 24 मिलियन फॉलोवर हैं.. अब तन्मय अब ब्रांड्स के साथ काम करते हैं, नए क्रिएटर्स को मेंटर करते हैं और कई स्टार्टअप्स में निवेश भी कर चुके हैं। उनकी क्रिएटिविटी अब एक डिजिटल एम्पायर में बदल चुकी है।

वहीं दूसरी ओर गौरव चौधरी जिन्हें आप Technical Guruji के नाम से जानते हैं भारत के टेक यूट्यूबरों में सबसे आगे हैं। रिपोर्टस के अनुसार इनके टेक-रिव्यू चैनल की नेटवर्थ 356 करोड़ रुपये है। इन्हें टेक्नोलॉजी का बादशाह कहा जाता है..गौरव नए गैजेट्स की समीक्षा और तकनीकी जानकारी बेहद सरल भाषा में देते हैं। इनके यूट्यूव पर 23.7 मिलियन फॉलोवर है।

इसके बाद फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन और चेस स्ट्रीमर कॉमेडियन समय रैना 140 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर हैं, समय के यूटयुब चैनल पर 7.39 मिलियन फोलोवर हैं। समय रैना अक्सर अपने बयानों की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं। कामेडी शो, कोन्ट्रोवर्सि और अपने पोडकास्ट के लिए ये अक्सर चर्चा में रहते हैं।

इनके बाद चौथे नबंर पर जिनका नाम सामने आया है वो हैं भारत के सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिएटर्स में से एक अजेय नागर, जिन्हें पूरा देश CarryMinati के नाम से जानता है, उनकी स्टाइल, आवाज़ और ऊर्जा ने उन्हें यूट्यूब का सुपरस्टार बना दिया। Carry आज भारत के युवाओं की आवाज़ बन चुके हैं। कैरीमिनाटी. रिपोर्ट के अनुसार इनकी नेटवर्थ लगभग 131 करोड़ रुपये है. CarryMinati के यूट्यूव पर 45.2 मिलियन फॉलोवर हैं।
———–
कैरी के ठीक बाद नाम आता है . Bhuvan Bam का. जिनके बारे में कहा जाता है एक शख्स, कई किरदार… BB Ki Vines के निर्माता भुवन बाम ने दिखाया कि एक अकेला इंसान कितने किरदार निभा सकता है.. कॉमेडी, म्यूजिक और सोशल संदेश — भुवन का हर वीडियो भावनाओं से जुड़ा होता है। भुवन की नेटवर्थ 122 करोड़ के करीब बताई जा रही है. इनके यूट्यूव पर 26. 6 मिलियन फॉलोवर हैं। कैरी आज अभिनेता और गायक दोनों के रूप में प्रसिद्ध हैं।
——–
इनके अलावा अगर हम बाकी चर्चित चेहरों की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार अमित भडाना की नेटवर्थ ₹80 करोड़ रु है..इनके YOUTUBE पर 24.5 मिलियन फॉलोवर हैं.. अमित भड़ाना की देसी कॉमेडी ने उन्हें यूट्यूब का सितारा बना दिया.. उनके वीडियो आम लोगों की ज़िंदगी की झलक दिखाते हैं।
——
इनके बाद ट्रिगर्ड इंसान –की नेटवर्थ 65 करोड़ बताई गई है…जिनके 24.8 मिलियन फोलोअवर हैं.. यह ज्यादातर फनी कंटेट और गेमिंग के लिए चर्चा में रहते हैं।
——-
इनके बाद फिर 8वें नंबर पर नाम आता हैं ध्रुव राठी का . जिनकी नेटवर्थ लगभग 60 करोड़ बताई गई है..ध्रुव राठी अपने तथ्यों और विश्लेषण के लिए जाने जाते हैं। वे राजनीति, समाज, पर्यावरण और तकनीक पर सरल ढंग से बात करते हैं। इनका उद्देश्य है — “लोगों को सोचने पर मजबूर करना।

वहीं नौवें स्थान पर रणवीर इलाहाबादिया का नाम चर्चा में हैं. जिनकी नेटवर्थ 58 करोड़ बताई गई है. फिटनेस, मोटिवेशन और पॉडकास्ट की दुनिया में रणवीर अल्लाहबादिया का नाम खूब जाना जाता है.. उनका BeerBiceps चैनल आज युवाओं में काफी चर्चित हैं, इनके दोनों ही youtube चैनल्स पर 8 मिलियन से ज्यादा subscribers हैं.. उनका पॉडकास्ट “The Ranveer Show” भारत का सबसे लोकप्रिय पॉडकास्ट में से एक गिना जाता है।

इनके बाद टाप 10 की लिस्ट में नाम आता है सौरव जोशी का नेटवर्थ लगभग 50 करोड़ के करीब- इनके 35 मिलियन से ज्यादा फोलोवर्स हैं और ये लाइफ स्टाइल पर ज्यादा वीडियो बनाते हैं।
——-
कुल मिलाकर बात करें तो चाहे सौरब हो यां तनमय इन्होनें ये साबित कर दिया है कि यूट्यूब अब सिर्फ़ मंच नहीं, अवसर है अगर जुनून हो, तो मोबाइल कैमरा भी किस्मत बदल सकता है… इन सबकी कहानी अलग है, पर एक चीज़ सबमें समान— लगन और निरंतर मेहनत,, अगर हम एक बार को रिपोर्ट में दिए आंकड़ो को नकार भी दें तब भी ये कहना गलत नहीं होगा कि आज ये आम चेहरे लोगों के दिलों में राज करते हैं और सोशल मीडिया के जरिए करोड़ों की कमाई भी करते हैं और ये सिर्फ इन 10 की कहानी नहीं हैं भारत में हजारों युवा आज डिजिटव दुनिया से जुड़कर अपना नाम कमा रहे हैं, तो चलिए चलते चलते आप भी हमें बता दें कि आपका फेवरेट यूट्यूव कंटेट क्रियेटर इनमें से कौन है और क्या आपको भी सोशल मीडिया पर कंटेट बनाने की आदत हैं।

Leave a Response