खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सितारगंज रोड पर लोहियापुल के समीप बने 11 करोड़ की लागत से हाईटेक महाराणा प्रताप रोडवेज बस स्टेशन का लोकापर्ण किया। सीएम धामी ने कहा कि मंकर संक्राति पर्व के शुभ अवसर पर इस रोडवेज स्टेशन को जनता को समर्पित करने का सौभाग्य मिला है।

उन्होंने कहा कि यह बस स्टेशन उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल था। राज्य में जो भी योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, उन सभी का लोकापर्ण भी हुआ है। सीएम धामी ने कहा कि जब वह पहली बार क्षेत्र से विधायक चुने गए थे, तभी उन्होंने सोचा था कि खटीमा में भव्य बस स्टेशन होना चाहिए। जिससे लोगों को आने-जाने की अच्छी सुविधा मिल सके।

इस बस स्टेशन के लिए उन्होंने हर संभव प्रयास किया, घोषणा भी की थी। उन्होंने वीरशिरामणि महाराणा प्रताप के बलिदान को देखकर इसका नाम भी उन्हीं के नाम से रखा है। ताकि आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में जानकारी हो सके। यह बस स्टेशन ना कि परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाएगा, बल्कि प्रत्येक क्षेत्र में इसका लाभ लोगों को मिलेगा। शहर के लोगों को जाम से भी मुक्ति मिलेगी। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास कर रहा है। जमरानी बांध का भी काम शुरु हो गया है। सीएम धामी ने कहा कि भव्य शहीद स्मारक बनाने की घोषणा की है, उस पर भी जल्द काम शुुरु हो जाएगा।

पंतनगर में अंतराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डे का शिलान्यास होने जा जा रहा है। एम्स का सटेलाइट सेंटर बनकर तैयार हो गया है। जल्द शुरु हो जाएगा। पीएम मोदी के कामों से प्रभावित होकर उत्तराखंड की जनता 2027 में भी भाजपा की सरकार बनाकर हैट्रिक लगाने जा रही है। इसलिए कांग्रेसी परेशान है। छूट बोलने का काम कर जनता में भ्रम फैलाने का काम कर रहे है।

विपक्षी सरकार के विरुद्ध षंड़यंत्र रचने में कोई कमी नहीं कर रहे है। इस दौरान उन्होंने नानकमत्ता क्षेत्र के तीन मंदिरों के सुंदरीकरण कराए जाने की भी घोषणा की। इसके बाद सीएम धामी लोहियाहेड हेलीपेड से उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर सांसद अजय भट्ट, परिवहन निगम की सचिव रीना जोशी, पालिकाध्यक्ष रमेश जोशी, पूर्व विधायक डॉ.प्रेम सिंह राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, रंदीप पोखरिया, हिमांशु बिष्ट, सतीश गोयल, रमेश जोशी, नंदन सिंह खड़ायत आदि मौजूद थे।