एक नजर विज्ञापन की ओर
दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude945887790
ना प्रदूषण ना महंगे पेट्रोल की मार ना इंश्योरेंस ना लाइसेंस की दरकार हम लाए हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर की भरमार आओ बचाएं पैसे खुशियों से परिवार
मिलिए हमारे Shree Vardhman software and e vehicles ke proprietor श्री ऋषि जैन जी से
Read tthis news
SBI दे रहा है देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन, जानें कैसे ले सकते हैं-क्या ब्याज दर होगी
एसबीआई इस लोन सेगमेंट के जरिए ग्राहकों को 8 साल तक के लिए लोन ऑफर कर रहा है जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल की ऑन रोड कीमत का 90 फीसदी तक फाइनेंस किया जा सकता है.नई दिल्लीः देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) अक्सर ऐसी योजनाएं लाता रहता है जिनसे देश के नागरिकों को कई सुविधाएं मिलती हैं. जैसा कि आप जानते हैं कि अब देश में क्लीन फ्यूल बेस्ड व्हीकल जैसे कि इलेक्ट्रिर व्हीकल की मांग बढ़ रही है और इनके लिए लोगों की रुचि भी तेजी से बढ़ रही है हालांकि इनके लिए अभी तक किसी लोन की व्यवस्था नहीं थी. अब एसबीआई ने ये काम शुरू कर दिया है यानी देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन देने की शुरुआत कर दी है. यहां पर आप एसबीआई के इस ‘ग्रीन कार लोन’ के बारे में सब कुछ जान सकते हैं.कैसे लिया जा सकता है ये ग्रीन लोनएसबीआई इस लोन सेगमेंट के जरिए ग्राहकों को 8 साल तक के लिए लोन ऑफर कर रहा है जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल की ऑन रोड कीमत का 90 फीसदी तक फाइनेंस किया जा सकता है.कितनी होगी एसबीआई के इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन की ब्याज दरअभी जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक एसबीआई के ग्रीन लोन पर ब्याज दर सामान्य ऑटो लोन से 0.20 फीसदी कम होगी.किन दस्तावेजों की होगी जरूरतएसबीआई के ग्रीन लोन को लेने के लिए पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट, 2 पासपोर्ट फोटो की सबसे पहले जरूरत होगी.आईडी कार्ड के लिए पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी.इसके अलावा इनकम क्लास के लिए लेटेस्ट सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 वगैरह लगेंगे.व्यापारी वर्ग या अन्य के लिए 2 साल का रिटर्न दिखाना जरूरी होगा.कृषि क्षेत्र के आवेदक के लिए जमीन के कागजात वगैरह के आधार पर लोन मिल सकेगा.एसबीआई ये ग्रीन कार लोन इसलिए लेकर आया है कि जिससे उसके ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के प्रति आकर्षित हो सकें. इलेक्ट्रिक वाहन तुलनात्मक रूप से अन्य वाहन जैसे पेट्रोल कार और डीजल वाहनों की तुलना में महंगे होते हैं तो इनके लिए ऑटो कस्टमर्स में कुछ हिचक होती है, हालांकि एक बड़ा फर्क ये है कि लंबी अवधि में इनको चलाना फायदे का सौदा होता है और इनकी लागत कम होती है.l