मनोरंजन

मांग में सिंदूर और पैठनी साड़ी पहन दुल्हन बनीं रश्मि देसाई

ADD.

Read news

मांग में सिंदूर और पैठनी साड़ी पहन दुल्हन बनीं रश्मि देसाई, फैन्स के लिए नजरें हटाना हुआ मुश्किल

रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह मांग में सिंदूर सजाए बड़ी ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।टीवी ऐक्ट्रेस रश्मि देसाई अपने फैन्स का दिल लूटना अच्छे से जानती हैं। वह भले ही स्मॉल स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर अपनी ब्यूटीफुल पिक्स से वह फॉलोअर्स के साथ कनेक्ट रहती हैं। इन दिनों तो रश्मि एक से बढ़कर एक ब्राइडल लुक्स शेयर कर रही हैं, जिसे देख फैन्स उन पर बार-बार फिदा हो रहे हैं। लेटेस्ट पिक्स में रश्मि ‘यूपी की ब्यूटी’ बनी नजर आ रही हैं, जिसे लोगों से जमकर तारीफें मिल रही हैं। (सभी फोटोज:इंस्टाग्राम)रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम पर ‘यूपी की ब्यूटी’ कैप्शन से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वह मांग में सिंदूर लगाए और बालों में गजरा सजाए किसी नई नवेली दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं। इस लुक को रश्मि ने ट्रडिशनल टच देने के लिए ब्लू ऐंड गोल्डन कलर कॉम्बिनेशन की पैठनी साड़ी पहनी थी, जिस पर फ्लोरल और पीकॉक प्रिंट देखा जा सकता था। यह उसकी सुंदरता को और बढ़ा रहा था। रश्मि ने इसके साथ गोल्डन कलर का स्लीवलेस ब्लाउज मैच किया था और कानों में बड़े ईयररिंग्स पहने थे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram