अंतरराष्ट्रीय

कोरोना के चलते फिर से देश में लाॅकडाउन का ऐलान

ADD. 

अमेजिंग प्रोडक्ट देखें

Read news

कोरोना के चलते फिर से लाॅकडाउन का ऐलान, फ्रांस में स्थिति गंभीर

पेरिस। कोरोना के चलते फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने देश में दूसरे लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार शाम को देश के नाम अपने संबोधन में इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को रोकने के लिए शुक्रवार से फ्रांस में लॉकडाउन लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर निस्संदेह पहले की तुलना में कठिन और अधिक घातक होगी ।

 

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रपति ने देश में राष्ट्रीय लॉकडाउन का आदेश दिया है। यह ठीक वैसा ही है जैसे कि मार्च के मध्य में जब महामारी की पहली लहर में कई देश इसकी चपेट में आए थे। मैक्रों ने कहा कि नए लॉकडाउन के लिए केवल अधिकृत आउट-ऑफ-होम यात्राएं वह भी काम पर जाने के लिए, चिकित्सा नियुक्ति के लिए, सहायता प्रदान करने, खरीदारी करने या हवा लेने के लिए अनुमति होगी।

 

दूसरे लॉकडाउन के तहत फ्रांस में विश्वविद्यालय, पुस्तकालय, बार, कैफे, रेस्तरां, जिम आदि बंद रहेंगे। राष्ट्रपति के अनुसार सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध है और सांस्कृतिक समारोह और सम्मेलन स्थगित है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram