भारत (India) के जवानों ने LAC से चीन (China) जैसे दुश्मन को पीछे धकेलकर ये जता दिया है कि देश की सुरक्षा बहुत ही मजबूत हाथों में हैं. भारतीय सेना (Indian Army) के होते हुए, भारत की सीमा की ओर कोई भी देश आंख उठाकर नहीं देख सकता. एलएसी से चीन की सेना के साथ डिसएंगेजमेंट जारी है. डिसएंगेजमेंट के आठ दिन बाद और नौ महीने में पहली बार भारतीय सेना ने गलवान में मारे गए चीनी सैनिकों की संख्या बताई है. इसपर चीन कैसे आग-बबूला है. ये विस्तार में समझने से पहले भारतीय सेना की बढ़ती शक्ति के बारे में जान लीजिए.
इंडियन आर्मी में K-9 वज्र का 100वां टैंक शामिल हो गया है. गुजरात में आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने इसे रिसीव किया.