कोविड 19राज्य

Covid -19 : उत्तराखंड में कोरोना वायरस ने सैंकड़ा किया पार, 07 नए मरीज मिलने से 104 पहुंचा आंकड़ा

उत्तराखंड में आज का दिन भी कोरोना के लिहाज से कोई अच्छी खबर लेकर नहीं आया है। प्रदेशभर में आज कुल सात मामले सामने आए हैं।  गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के जिलों में आज कुल सात कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 97 से बढ़कर 104 हो गई है।

चिंता की बात है कि कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में भी आज दो कोरोना मरीज मिला है। मरीज के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बागेश्वर में 2, नैनीताल में 2, पौड़ी में 1, और उधमसिंह नगर जिले में दो मामले सामने आये हैं।

बताले चलें कि कल देर रात्रि एक पौड़ी जनपद के कोटद्वार में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। एक संक्रमित मरीज मिले के बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 97 से बढ़कर 98 पहुंच गई है।

सुयालबाड़ी का 22 साल का युवक कोरोना पॉजीटिव है। वह अपने तीन दोस्तों के साथ दिल्ली से हल्द्वानी लौटा था। एक दोस्त दो दिन पहले ही पॉजीटिव आ चुका है और सुशीला तिवारी में भर्ती है। तीसरा मित्र बागेश्वर का रहने वाला था और बागेश्वर चला गया था।

दूसरा पॉजीटिव रामनगर का है। यह रामपुर टांडा से रामनगर आया था और क्वांटाइन किया गया था। क्वारंटाइन में संदिग्ध लक्ष्ण मिलने के बाद इसकी जांच की गई जिसमें यह पॉजीटिव पाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकीय बेस हॉस्पिटल कोटद्वार से भेजे गये सैम्पल में एक 26 वर्षीय युवक का कोरोना पॉजेटिव आया है। बताया गया है कि युवक विगत दिनों गुरुग्राम हरियाणा से प्रदेश वापस आया था।

युवक के संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और युवक के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है ताकि उनकी पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया जा सके।

बताया गया है कि संक्रमित युवक 13 मई को कोटद्वार वापस आया था। युवक में कोरोना के लक्षण मिलने 18 मई को उसके सैम्पल जांच  के लिए गए थे। जांच रिपोर्ट में आज युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई है।