फिल्मी दुनिया में मुज़फ्फरनगर के छोरे वसीम मंसूरी की धमक …
मुज़फ्फरनगर। पंचायत चुनाव का दौर ग्रामीणों क्षेत्रो शुरू हुआ तो वही प्रत्याशियों ने आपने जोर को आजमाने शुरू कर दिए हैं। प्रत्याशियों में अपनी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में डटे हैं।
‘ गांव की सरकार’ बनाने के लिए क्षेत्र का ही वोटर वोट करेगा। समाज की सेवा और विकास के लिए अपना नेता चुनेगा।
राजनीति पर बनी शॉर्ट फ़िल्म ‘ नेता जी ‘ में भी दर्शया गया हैं कि पांच वर्षों के लिए अपना नेता चुनने के लिए सोच – समझकर ही मतदान करे।
चुनाव के दौर में ही शॉर्ट फिल्म ‘ नेता जी ‘ जय कृष्णा म्यूजिक पर रिलीज हुई। सब्बो किरण प्रोडक्शन बैनर तले बन रही शॉर्ट फ़िल्म ‘ नेता जी ‘ की शूटिंग मुज़फ्फरनगर , नोएडा , बागपत आदि जनपदों में हुई। सुपर स्टार अभिनेत्री सुमन नेगी उर्फ सब्बो व अभिनेता भूपेंद्र कुमार तितोरिया ने ‘ धाकड़ छोरा ‘ , धाकड़ छोरा – 2 , हद हो गई , यार बनेगा दूल्हा , ओ सनम थारे हो गए हम , हसीना, सुमन नेगी , दुल्हनिया , दिलरूबा , मेरी लाडो , जबरदस्त गड़बड़ घोटाला , गोरी तेरे गांव में आदि दर्जनों सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग कर मॉलीवुड ने अपनी धमाकेदार दस्तक दी।
शॉर्ट फिल्म ‘ नेता जी ‘ में अभिनेत्री सुमन नेगी उर्फ सब्बो व अभिनेता अमित शर्मा ने निभाई । अभिनेत्री के पिता का किरदार रामबीर तोमर व मॉलीवुड में विलन का बादशाह कहे जाने वाले भूपेंद्र कुमार तितोरिया ने अपनी कला का जलवा बिखेरा। फ़िल्म ‘ नेता जी ‘ में पत्रकार की भूमिका में पत्रकार वसीम मंसूरी पत्रकारिता करते हुए नज़र आये …
डारेक्टर धर्मेश जेटली तथा असिस्टेंट डारेक्टर काशी रहे। म्यूजिक कृष्णा स्टूडियो ने पेश किया।
फ़िल्म में रश्मि शर्मा , रामबीर तोमर , कुशुम पांचाल , काशी मिश्रा , विकास शर्मा , संजय वर्मा , नाही रक्खा , कली राम तोमर , बीएल जोशी , रचना राजपूत , लक्ष्य खन्ना , श्री शती , बिट्टू कौशिक आदि कलाकारों ने अपनी की की फ़िल्म नेता जी मे धूम मचाई। तथा मेकअप निशा राज रही।
फ़िल्म के प्रड्यूसर भूपेंद्र कुमार तितोरिया ने बताया कि राजनीति के ऊपर बनी इस फ़िल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह है , निश्चित तौर पर यह फ़िल्म लोगों को बहुत पसंद आएगा। ‘ नेता जी ‘ फ़िल्म में बेटियों के सम्मान को दर्शाया गया हैं जो कि बेटी भी बेटो से कम नही होती।
तितोरिया ने कहा कि कभी ऐतिहासिक फिल्म ‘ धाकड़ छोरा ‘ भी मुजफ्फरनगर के बुढाना क्षेत्र के कुरालसी गांव में ही बनी थी जिसने सुमन नेगी को ‘ शब्बो ‘ के रूप में एक अमिट पहचान दी।
सुमन नेगी उर्फ शब्बो ने बताया कि उन्हें मुजफ्फरनगर में शूटिंग करते हुए बहुत आनंद आता है क्योकि पहली फ़िल्म धाकड़ छोरा शूटिंग की गई थी। और फ़िल्म को जो प्यार स्नेह मिला उसके लिए सदैव आभारी हूँ। यह क्षेत्र वास्तव में गुड और शक्कर का क्षेत्र है और यहां मिठास बहुत है।
पत्रकार वसीम मंसूरी ने बताया कि
ऐसी मूवी समाज मे एक अच्छा सन्देश देती हैं माँ -बाप का प्यार , दोस्ती , बलात्कार की सजा , लाड़ प्यार के बाद बच्चो की दुर्दशा , शिक्षा , हँसी – मजाक के साथ चेहरे पर मायूसी भी छाई , समाज को प्ररेरित करते हुए ये भी सन्देश दिया कि समाज का जो जिम्मेदार व्यक्ति होता हैं उसको फैसले स्वंम लेने चाहिए और ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। यह फ़िल्म आने वाले समय में ऊंचाइयों को छुएगी । फ़िल्म ‘ नेता जी ‘ को लेकर दर्शको में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं।
आपको बता दे कि जनपद मुजफ्फरनगर में कई देहाती फिल्मों और गीतों का निर्माण हो चुका है। यह क्षेत्र फिल्मांकन की दृष्टि से देहाती फिल्म इंडस्ट्री को बहुत भा रहा है।