कोविड 19वायरल न्यूज़

विजय लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पर छापेमारी में मिली, कोरोना की नकली दवाइयां

मुज़फ्फरनगर। जनपद में नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह और ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने भोपा रोड पर स्थित विजय लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर कोरोना की सात डब्बे नकली दवाइयां बरामद की हैं। कोरोना की नकली दवाइयां मिलने से जनपद में सनसनी फैल गई है। आपको बता दे कि मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद में छापेमारी होने के बाद मुज़फ्फरनगर में लिंक निकलने पर जिला प्रशासन की टीम आज विजय लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पर पहुंची थी, जहां पर ड्रग इंस्पेक्टर ने सात डब्बे फेवी मैक्स 400mg के बरामद किए हैं।

 

ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने बताया कि 5 तारीख को मेरठ में छापेमारी हुई थी, मुंबई की पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर भी आए हुए थे, उसी का लिंक मिलने पर नोएडा में छापेमारी हुई है। वहां से भी काफी बरामदगी हुई है। वहीं, मेरठ में दवाई बनती थी और नोएडा में पैक हुआ करती थी और यह कंपनी दिखा रहे हैं चंडीगढ़ में, यह दवाई मुंबई में भी और लखनऊ में भी नकली साबित हुई हैं। वँहा से लिंक मिलने पर यहां छापेमारी की गई है। यहां 7 डिब्बे बरामद किए हैं, यह कोरोना की नकली दवाई है, यहां से दवाइयों के सैंपल लेकर लखनऊ लैब में भेजेंगे। हमें लखनऊ से जिस तरह के निर्देश मिलेंगे उसी प्रकार कार्यवाही की जाएगी।