
मुजफ्फरनगर। चरथावल थानाध्यक्ष को एक तथाकथित नेता द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले तथाकथित नेता लियाकत पर पहले से 9 मुकदमें दर्ज है। जिसके बाद नाम चमकाने व सुर्खियां बटौरने के चक्कर में लियाकत ने थानाध्यक्ष से एक और मुकदमा अपने नाम करवाने के लिए कहा। जब थानाध्यक्ष ने इस तरह का कृत्य करने से मना कर दिया तो तथाकथित नेता लियाकत का पारा चढ़ गया और उसने थानाध्यक्ष एमपीसिह को वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। जिसका एक ऑडियो भी वायरल हुआ है। ऑडियो में नेता साफ तौर पर बोल रहा है कि तुम्हारी नौकरी खा जाउंगा, हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाए। इस मामले में अभी तक नेता लियाकत के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। लेकिन देखना ये है कि मामला संज्ञान में आने पर नेता लियाकत पर प्रशासन की तरफ से क्या कार्रवाई की जाएगी।