वायरल न्यूज़

मुज़फ़्फरनगर शहर में आज से 24 जून तक रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित, करके रखना इंतजाम !

मुजफ़्फरनगर। विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता ओपी मिश्रा ने बताया कि 33-11 केवी रुड़की रोड बिजलीघर का विद्युत लाइन का कार्य होने के चलते रुड़की रोड, एकता विहार, उत्तरी रामपुरी, क्रेशर कॉलोनी, जाकिर कॉलोनी, पेठा फैक्ट्री, मदीना कॉलोनी सहित रुड़की रोड क्षेत्र में 15 जून से 24 जून तक प्रात: 5 से 9 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रतिदिन बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से जरूरी ऐहतियात बरतने का अनुरोध करते हुए असुविधा होने पर खेद जताया है।