Sunday, November 24, 2024

क्राइमवायरल न्यूज़

मुजफ्फरनगर शहर की जानी मानी डॉक्टर दीप्ति अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज ऐसा क्या है पढ़े न्यूज

डा. दीप्ति अग्रवाल व तीन अन्य के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज, अल्ट्रासाउंड मशीन सीज, कम्प्यूटर डाटा साथ ले गई टीम

मुजफ्फरनगर। हरियाणा के रेवाडी में अवैध भ्रूण जांच का मामला पकड में आने के बाद बीती देर रात्रि रेवाडी से आयी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सरकुलर रोड पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. दीप्ति अग्रवाल के नर्सिग होम पर छापा मारा और अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज कर स्वास्थ्य विभाग के अल्ट्रासाउंड अधिकारी डा. राजीव निगम की सुपुर्दगी में दे दिया है, जबकि नर्सिग होम से सारा कंप्यूटर डाटा अपने कब्जे ले लिया। डा. राजीव निगम की ओर से थाना सिविल लाइन में डा. दीप्ति अग्रवाल व तीन अन्य महिला कर्मचारियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। जनपद में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे चल रहे लिंग परीक्षण जांच केंद्र पर बीती देर रात्रि में हरियाणा के रेवाड़ी से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूर्णत: गोपनीय जांच पड़ताल करने के बाद छापेमारी की और मौके से चिकित्सक सहित उसके अन्य कर्मी रंगे हाथों रुपयों सहित पकड़े गए हैं।हरियाणा से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीती देर रात्रि में थाना शहर कोतवाली पहुंचकर अपनी आमद दर्ज कराई और सीएमओ को पूरे प्रकरण की जानकारी दी, जिसके बाद थाना सिविल लाइन में आमद दर्ज कराने के बाद पुलिस बल के साथ सरकुलर रोड पर डा. दीप्ति अग्रवाल के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा, जहां पर अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज कर अल्ट्रासाउंड अधिकारी डा. राजीव निगम की सुपुर्दगी में दे दिया गया। इसके अलावा नर्सिग होम के सभी कम्पयूटरों की हार्डडिस्क अपने कब्जे में ले ली। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि सरकुलर रोड पर स्थित डा. दीप्ति अग्रवाल के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लिंग परीक्षण जांच की उन्हें सूचना मिल रही थी, जिसके बाद एक टीम का गठन करते हुए पूरी गोपनीयता के साथ जांच पड़ताल कराने के बाद ही यहां छापेमारी की गई है।अल्ट्रासाउंड नोडल अधिकारी डा. राजीव निगम पुत्र सिद्धनाथ निगम की तहरीर पर थाना सिविल लाइन में डा. दीप्ति अग्रवाल, श्रीमती बाला, श्रीमती अमिता, व लवी के खिलाफ पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत धारा 4,5(2), 6 (ए) 29, 23, 420 , 120 बी व 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। डा. दीप्ति के नर्सिग होम से बरामद धनराशि, अल्ट्रासाउंड मशीन, कैमरा, डीबीआर, हार्डडिस्क सील की गई है। छापे के दौरान स्पोट मैमो एवं सीजर मैमो तैयार किये गये और बरामद धनराशि लिफाफे में रखकर सीज कर दी गई है।