मुजफ्फरनगर: श्री गुरु सिंह सभा रजि० मुजफ्फरनगर द्वारा सरदार बलजीत सिंह द्वारा चलाए गए पर्यावरण संरक्षण के लिए शहर की सामाजिक संस्थाओं को साथ लेकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम लगातार जारी है जिसमें कि आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा निकट रोडवेज में 31 पेड़ अलग-अलग तरह के वातावरण को शुद्ध करने के लिए लगाए गए कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री आलोक कुमार जी द्वारा पेड़ लगाकर किया गया
आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ सरदार बलजीत सिंह जी की बिटिया मनसीरत कौर का 2 वर्षीय जन्मदिन भी था इस उपलक्ष पर आए हुए सभी सम्मानित सदस्यों ने बिटिया को आशीर्वाद व जन्मदिन की शुभकामनाएं दी सरदार बलजीत सिंह जी ने कहा कि सभी लोगों को अपना व अपने परिवार के सदस्यों का जन्मदिन पर वृक्षारोपण करके मनाना चाहिए
कार्यक्रम की समाप्ति पर आए हुए सभी संगतो सज्जनों का श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब की तरफ से जलपान व नाश्ते का प्रबंध किया गया मुख्य रूप से सरदार गुरचरण सिंह बराड़ प्रधान श्री गुरु सिंह सभा व महासचिव सरदार देवेंद्र सिंह नागपाल, सरदार अमरजीत सिंह सिडाना, सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी, सरदार इकबाल सिंह नारंग, सरदार हरप्रीत सिंह सन्नी, सरदार जगप्रीत सिंह, सरदार कुलबीर सिंह बॉबी ग्रोवर, सरदार कप्तान सिंह नागपाल , सरदार बलजीत सिंह ,सरदार प्रभु दयाल सिंह, ज्ञानी हरजीत सिंह, ज्ञानी जोगा सिंह जी ,सुंदर सिंह सेवादार, रघुवीर सिंह सेवादार ,सरदार नरेंद्र सिंह, सरदार तेजपाल सिंह व शहर के अनेक संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे।