मनोरंजन

आमिर खान और किरण ने लिया तलाक, जानें पूरी खबर

  1. फिल्मी जगत मे चमकने वाले सितारो की जिन्दगी मे उतार -चढाव आना आम बात है तलाक जैसे विषयो को बी वो दिल से नही लगाते और जब ये पवित्र बन्धन टूटते है तो उसे भी ये जिन्दगी की नई शूऱूआत बता सब कवर से ढकने की कोशिस करते है  बॉलीवुड के जाने माने दिग्गज एक्टर आमिर खान और किरण राव का तलाक हो गया है| आमिर खान की किरण राव से शादी 15 साल पहले हुई थी और दोनों एक-दूजे के हुए थे लेकिन अब इतने सालों तक साथ रहने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया है| आमिर खान और किरण राव के मुताबिक, आपसी सहमति के साथ यह तलाक लिया गया है और कोई वैसी बात नहीं है| फिलहाल, आमिर खान और किरण राव का तलाक भी होगा यह सोचा नहीं गया था क्योंकि दोनों साथ-साथ अपनी जिंदगी को बढ़िया से जी रहे थे| पर दोनों के बीच तलाक की बात आ ही गई| फिलहाल, आमिर खान और किरण राव का तलाक से लोग चकित हैं…खासकर उनके फैंस|
जाने तलाक पर क्या कहा आमिर खान और किरण राव ने। 
 आमिर खान और किरण राव ने कहा कि इन  यह जिन्दगी की नई शूरूआत है 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और खुशी को शेयर किया है| हमारा रिश्ता सिर्फ विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है| लेकिन अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे  | पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में| दोनों ने कहा कि हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित रहेंगे| हम उसे एक साथ पालेंगे| हम कामों पर भी एक सहयोगी के रूप में हमेशा काम करेंगे। हमने कुछ समय पहले अलग होने के प्लान को शुरू किया था| अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं| मतलब, अब दोनों अपनी जिंदगी को पति पत्नी के बजाए अलग-अलग जिएंगे|
अमीर खान की दूसरी पत्नी थीं किरण राव ..
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की असल जिंदगी कभी परफेक्ट नहीं रह पाई| खान ने 18 अप्रैल 1986 को पहले रीना दत्ता से शादी की थी| दोनों से दो बच्चे हैं| एक बेटा जुनैद और एक बेटी, इरा। हालांकि, आमिर खान और दत्ता खान के साथ का सफर ज्यादा समय तक नहीं चला| दिसंबर 2002 में, खान ने तलाक के लिए अर्जी दी और दत्ता ने दोनों बच्चों की कस्टडी ली। इसके बाद आमिर खान और किरण राव की मुलाकात फिल्म लगान के सेट्स पर हुई| दोनों को प्यार हुआ और दोनों ने 28 दिसंबर 2005 को शादी कर ली थी| सरोगेसी की मदद से दोनों ने बेटे आजाद का स्वागत किया था|
Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram