Monday, November 25, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

कांवड़ यात्रा 2022: कांवड़ लेने के लिए न आएं हरिद्वार, ट्रेनों और स्टेशन पर लगे पोस्टर, तस्वीरें

कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित होने के बाद कांवड़ियों से हरिद्वार न आने की अपील की जा रही है। इसके लिए हर तरीके से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बॉर्डर पर जहां सख्ती कर दी गई है, वहीं ट्रेनों में भी जीआरपी व आरपीएफ के जवान पोस्टर चस्पा करने के साथ ही यात्रियों को पंफ्लेट बांटकर जागरूक कर रहे हैं।

 

बताया जा रहा है कि कांवड़ियों के हरिद्वार पहुंचते ही 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया जाएगा। सामान्य यात्रियों को कोरोना की जांच रिपोर्ट दिखानी पड़ेगी। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए कांवड़ यात्रा को दूसरे साल भी रद्द कर दिया गया है। सावन शुरू होते ही कांवड़ियों की भीड़ हरिद्वार पहुंचनी शुरू हो जाती है।

 

कांवड़ यात्रा: हरिद्वार से टैंकरों से गंगाजल ले जा सकेंगे कांवड़ सेवा संघ, अपने जिले की पुलिस से लानी होगी अनुमति

 

अधिकांश कांवड़िया ट्रेनों से हरिद्वार पहुंचते थे। इसके लिए रेल प्रशासन को विशेष व्यवस्था करनी पड़ती थी। उत्तराखंड सरकार ने रेलवे प्रशासन से अनुरोध किया है कि कांवड़ियों को ट्रेन से आने पर रोकने की व्यवस्था करें। जिसके तहत अब जीआरपी व आरपीएफ के जवान मंडल भर के विभिन्न स्टेशनों व ट्रेनों पर चेतावनी वाले पोस्टर लगा रहे हैं। इसके साथ ही यात्रियों को पर्चे बांटे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कांवड़ियों के हरिद्वार स्टेशन पर उतरते ही 14 दिन के लिए क्वारंटीन और कोविड एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हरिद्वार जाने वाले सामान्य यात्रियों को 72 घंटे पहले कराए गए कोरोना की जांच रिपोर्ट लानी होगी।हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। जीआरपी एएसपी मनोज कात्याल व आरपीएफ के हरिद्वार इंचार्ज डीएस चौहान ने बताया कि यात्रियों को पर्चे वितरित करने व ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर पोस्टर चस्पा करने के लिए स्पेशल टीमें लगाई गई हैं। कोविड-19 के तहत कांवड़ मेले के स्थगित होने पर झबरेड़ा थाने में एसओ ने एसपीओ की बैठक ली। शुक्रवार को एसओ रविंद्र कुमार ने एसपीओ की बैठक लेते कहा कि इस बार भी कोरोना की वजह से कांवड़ यात्रा स्थगित कर दी गई है। ऐसे में पुलिस की ओर से यूपी की सीमाओं से सटे क्षेत्रों में सुरक्षा बरती जा रही है।कांवड़ यात्रा लेने के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को वापस लौटाया जा रहा है। यूपी की सीमाओं से सटे क्षेत्रों में पुलिस के साथ एसपीओ भी ड्यूटी करेंगे। कांवड़ लेने आने वाले लोगों को वापस भेजा जाएगा। कहा कि एसपीओ को मिलकर पुलिस का सहयोग करना होगा ताकि बाहरी राज्यों से कांवड़ लेने के लिए कोई भी हरिद्वार न आ सके। प्रदेश सरकार की ओर से कांवड़ यात्रा स्थगित करने के बाद खानपुर(रुड़की) क्षेत्र के यूपी बॉर्डर पर प्रदेश में कांवड़ लेने आने वाले लोगों को रोकने की पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। हर वाहन की चेकिंग की जा रही है। खानपुर के एसओ अभिनव शर्मा ने बताया कि खानपुर पुरकाजी बॉर्डर, सिकंदरपुर पुरकाजी बॉर्डर, दल्लावाला मोरना बॉर्डर और बालावाली मंडावर बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस पिकेट तैनात कर दी गई है ताकि कोई भी व्यक्ति प्रदेश में जबरन प्रवेश न कर पाए। बताया कि उचित पास या मेडिकल सेवा के लिए अनुमति दी जाएगी।