Monday, November 25, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

घटिया किस्म का गेहूं बांटे जाने के विरोध में बीपीएल परिवारों ने नारेबाजी कर जताया रोष

घटिया किस्म का गेहूं बांटे जाने के विरोध में बीपीएल परिवारों ने नारेबाजी कर जताया रोष

सरकारी राशन डिपो होल्डर द्वारा पबनावा के बीपीएल राशन कार्ड धारकों को घटिया किस्म का गेहूं बांटने जाने से ग्रामीणों ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ढांड के कार्यालय में नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया। ग्रामीण सिंदर कौर, किरण देवी, रानी देवी, नीलम देवी, पान कौर, सुमन देवी, संतोष, सुखदेई, कैलाश, मधुबाला, बाला देवी, सुनीता देवी, मूर्ति देवी, सरोज, बलबीर सिंह, ईश्वर सिंह, मामू राम, सोहन लाल, गुरनाम सिंह, पाला राम ने बताया कि 10 महीने से डिपो होल्डर द्वारा गला सड़ा हुआ गेहूं बांटा जा रहा है। जोकि मनुष्य तो क्या पशुओं के भी खाने लायक नहीं है।उन्होंने कहा कि डिपो होल्डर द्वारा घटिया किस्म की गेहूं बांटे जाने की शिकायत खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक ढांड को पहले भी कर चुके है। निरीक्षक द्वारा गांव में जाकर केवल खाना पूर्ति करके अपना पल्ला झाड़ लेता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि डिपो होल्डर द्वारा घटिया किस्म की गेहूं बांटने में खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक की मिली भगत है। कोरोना काल में न तो उन्हें मजदूरी के लिए कोई काम नहीं मिल रहा है। जिससे उनके परिवारों के लिए 2 वक्त की रोटी के लाले पड़े हुए है। सरकार द्वारा दिया जाने वाले राशन पर उनके परिवार निर्भर करते है। लेकिन सरकारी अधिकारियों की वजह से उन्हें 2 वक्त की रोटी से भी वंचित किया जा रहा है। ऐसे में हम अपने परिवारों का पेट कहां से भर पाएंगे। 10 महीने से खराब गेहूं की रोटी हम खा रहे है एक दिन आप खा कर दिखाओ फिर पता चलेगा कि अनाज की कद्र कैसे होती है।खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक प्रजा सिंह ने कहा कि सभी डिपो होल्डर का निर्देश दिए हुए है कि सप्लाई में घटिया किस्म का गेहूं आने पर उसे बांटा न जाए, बल्कि वापस करके बदले में दूसरा गेहूं लेकर जाएं। पबनावा डिपो होल्डर को खराब गेहूं बदलकर अच्छी क्वालिटी का गेहूं देने के लिए बोल दिया गया। जिनके पास घटिया किस्म का गेहूं गया है वे डिपो होल्डर के पास जाकर उसे बदलवा सकते है। आगे से राशन कार्ड धारकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।