Sunday, November 24, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

सीएम का अयोध्या दौरा: सवा चार घंटे अयोध्या में रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मेडिकल कॉलेज में करेंगे निरीक्षण

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के दृष्टिगत साल भर से बदहाल पड़े इस मार्ग को नगर निगम व लोक निर्माण की टीमों ने आनन-फानन साफ सुथरा बना कर चमाचम कर दिया है। अपने दौरे पर मुख्यमंत्री राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज गंजा व दर्शननगर में बने अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को करीब सवा चार घंटे के दौरे पर अयोध्या आ रहे हैं। इस दौरान सीएम राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज गंजा व दर्शननगर में बने अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। इसकी जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज के दोनों परिसर के चप्पे चप्पे की सफाई कर साफ सुथरा बना कर चमकाया गया है।

गंजा में बने भवन तक पहुंचने के लिए अभी तक मुख्य मार्ग नहीं बन पाने के कारण वैकल्पिक मार्ग के बतौर एयरपोर्ट के बगल व अवध विश्वविद्यालय के पीछे से गुजरने वाले रास्ते को चुना गया है, जो मेडिकल कॉलेज से होकर गंजा गांव तक पहुंचेगा।

 

मुख्यमंत्री के दौरे के दृष्टिगत साल भर से बदहाल पड़े इस मार्ग को नगर निगम व लोक निर्माण की टीमों ने आनन-फानन साफ सुथरा बना कर चमाचम कर दिया है। इन मार्गों से अमूमन गुजरने वाले प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर से लेकर छात्र व अन्य राहगीर भी अचंभित से दिखे।

 

ये है मुख्यमंत्री योगी का कार्यक्रम

– 12:20 पर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

– 12:25 पर हवाई पट्टी से प्रशासनिक भवन के लिए निकलेंगे मुख्यमंत्री।

– 12:35 से 12:50 तक राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन में पहुंचेंगे।

– मेडिकल कॉलेज में 1:25 तक निरीक्षण करेंगे। मेडिकल कॉलेज में ही मीडिया से बात करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

– 2:00 बजे हनुमानगढ़ी का करेंगे दर्शन।

– 2:25 पर राम जन्म भूमि का करेंगे दर्शन।

– मणिराम दास छावनी महंत नृत्य गोपाल दास से भी करेंगे मुलाकात 2:45 पर।

– 3:10 पर पर्यटन विभाग के यात्री निवास पहुंचेंगे।

– शाम 4:35 पर लखनऊ के लिए रवाना होंगे।