Monday, November 25, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

जरूरी खबर: संबद्धता बदलते ही 955 से 6000 रुपये हो गई छात्रों की फीस, विवि से लविवि आए छात्रों पर पड़ेगा भार

जरूरी खबर: संबद्धता बदलते ही 955 से 6000 रुपये हो गई छात्रों की फीस, कानपुर विवि से लविवि आए छात्रों पर पड़ेगा भार

फीस की विसंगतियों को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित जागृति कॉलेज एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से गुहार लगाई है। उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन भी राज्यपाल को सौंपा हैकानपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध रहे चार जिलों के कॉलेजों की लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध होते ही फीस लगभग छह गुना बढ़ गई है। कानपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के प्रति छात्र को जहां 955 रुपये शुल्क देना पड़ता था, लेकिन अब 6000 रुपये शुल्क देना होगा।फीस की इन्हीं विसंगतियों को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित जागृति कॉलेज एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से गुहार लगाई है। उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन भी राज्यपाल को सौंपा हैएसोसिएशन का कहना है कि कानपुर विवि व लखनऊ विश्वविद्यालय की फीस में छह गुना का अंतर है। एसोसिएशन ने राज्यपाल से छात्र हित में इस विसंगति को दूर करने की पुरजोर अपील की है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अध्यक्ष एडवोकेट आदर्श दीपक मिश्रा ने किया, जबकि प्रदेश मुख्य महासचिव धीरज सिंह चौहान, संरक्षक सुनील कुमार मिश्र, विधिक सलाहकार डॉ. आयुष्मान शुक्ला, रणन्जय सिंह, विनोद पांडे मौजूद रहे। दरअसल, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, रायबरेली जिले के कॉलेज कानपुर विवि से लविवि से संबद्ध हुए हैं।

 

एसोसिएशन का आरोप है कि कानपुर विवि प्रति छात्र 955 रुपये शुल्क लेता था, लेकिन लविवि में आने के बाद छात्रों को 6000 रुपये तक देना होगा। एसोसिएशन ने दलील दी कि इन जिलों में कमजोर आर्थिक वर्ग के छात्र पढ़ते हैं। वे इतना ज्यादा शुल्क नहीं दे पाएंगे। उन्हें मजबूरन दूसरे जिलों में कानपुर विवि के महाविद्यालयों में दाखिला लेना पड़ सकता है। उन्होंने शुल्क के इस विसंगति को दूर करने की अपील की है।