Sunday, November 24, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

बादल फटने के बाद लापता हुए 19 लोगों का दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

जम्मू-कश्मीर : बादल फटने के बाद लापता हुए 19 लोगों का दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

बारिश बन रही रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा, एसडीआरएफ की 15 सदस्यीय टीम दच्छन पहुंचीतहसील दच्छन के होंजड़ गांव में बादल फटने के दो दिन बाद भी 19 लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। बारिश के चलते शुक्रवार को बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया। दोपहर में कुछ देर बारिश रुकी, लेकिन फिर भी ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया। हालांकि कई एनजीओ सदस्य अलग-अलग जगह पुलिस व सेना के साथ लापता लोगों की तलाश में मदद कर रही हैं। जानकारी अनुसार शुक्रवार को कश्मीर से एसडीआरएफ की 15 सदस्यीय टीम दच्छन पहुंच गई है। एनडीआरएफ की 23 लोगों की टीम में से 8 लोग भी पहुंच गए हैं। बाकी 15 लोगों की टीम किश्तवाड़ हेलिपेड पर ही रुकी हुई है। मौसम खराब होने से हेलिकॉप्टर टेकऑफ नहीं कर पा रहा। इस संबध मे एएसपी राजिंद्र सिंह ने कहा कि मौसम की खराबी के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका। डिवकॉम जम्मू सहित एडीजी व उपायुक्त भी वापस लौट गए हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावितों के लिए लगभग 40 टेंट व अन्य सामग्री भी पहुंचाई जा रही है। सामान को डंगडीरू से खचरों के जरिये भेजा जा रहा है। वहीं पता चला है कि एक खच्चर टेंट समेत नदीं में जा गिरा, जिससे काफी नुकसान हुआ।

 

होंजड़ गांव के लापता लोगों की सूची

1- साजा बेगम (60) पत्नी गुलाम मोहिदीन

2-खुर्शीद अहमद (31) पुत्र मो. इकबाल

3-फिदा हुसैन (26) पुत्र मो. रमजान

4- मो. शरीफ (40) पुत्र गुलाम रसूल

5-अलमीना तबस्सुम (22) पुत्री मो. इकबाल

6-माता बेगम (45) पत्नी लाला तांत्रे

7- गुलाम मोहम्मद (70)पुत्र रसूल

8-फजल हुसै (18) पुत्र रुस्तम अली चोपन

9-तारिक हुसैन (50)पुत्र नाजिर अहमद

10- जरीना बेगम (40) पत्नी तारिक हुसैन

11-माता बेगम (45) पत्नी गुलाम रसूल

12-फातिमा बेगम (556) पत्नी गुलाम अहमद

13-बशीर अहमद (45) पुत्र रुस्तम अली

14- बेगम (45) पतनी अब्दुल रहमान

15-शरीफा बेगम (38) पत्नी गुलाम मोहम्मद

16-शाकिर हुसैन (22) पुत्र गुलाम मोहम्मद

17-गुलाम अहमद (65) पत्र अब्दलु अजीज

18-जुबैदा बानो (25) पुत्री गुलाम अहमद

19-खालिद पुत्र हाजी गामी