राष्ट्रीयवायरल न्यूज़

घूमने के हैं शौकीन तो इन देशों में यात्रा के लिए नहीं लगता है वीजा, कभी भी बना लीजिए प्लान

घूमने के हैं शौकीन तो इन देशों में यात्रा के लिए नहीं लगता है वीजा, कभी भी बना लीजिए प्लान

 

एक ऐसा भी दौर था जब विदेश यात्रा के लंबी प्‍लानिंग करनी पड़ती थी। सबसे बड़ी टेंशन वीजा को लेकर होती थी। लंबी लाइनों में खड़ा होना, कई तरह के दस्‍तावेजों को जमा करना, दुनिया भर के सवाल जवाब और इन सबके बाद वीजा के लिए महीनों तक इंतजार। ये पूरी प्रकिया थका देती थी। लेकिन अब ये बात पुरानी हो चुकी है। अच्‍छी बात ये है कि भारतीय पासपोर्ट होल्डर्स को कई देशों में वीजा फ्री एंट्री या वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिली हुई है। अब आप बिना किसी टेंशन के घूमने के लिए जा सकते हैं। भारत की बात करें तो बिना वीजा या वीजा ऑन अराइवल या ईटीए (ई-ट्रैवल अथॉरिटी) की सुविधा के साथ भारतीय इन देशों की यात्रा कर सकते हैं। नेपाल-भूटान समेत 16 देशों में वीजा की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और ईरान-म्यांमार समेत 34 देशों में या तो वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिल रही है या ई-वीजा की सुविधा। इसके अलावा श्रीलंका समेत 3 देशों की यात्रा के लिए ईटीए सुविधा उपलब्ध है। ईटीए वीजा नहीं होता है बल्कि यह यात्रा के पहले अथॉरिटी की मंजूरी होती है।इन देशों में कर सकते हैं बिना वीजा यात्रा (पासपोर्ट इंडेक्‍स के मुताबिक)डोमिनिका (180 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा)भूटान (14 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा)बाराबडोस (90 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा)ग्रेनाडा (90 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा)जांबिया (90 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा)एल साल्वाडोर (90 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा)फिलीस्तीन टेरीटरीजनेपालहैती (90 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा)सर्बिया (30 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा)सेनेगल (90 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा)सेंट कीट्स एंड नेविस (90 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा)इन देशों में है वीजा ऑन अराइवल या ई-वीजा की सुविधा (पासपोर्ट इंडेक्‍स के मुताबिक)