अंग्रेजों के प्रति घृणा दिखाई जाने को लेकर फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ को भारतीय फिल्म जूरी ने किया ऑस्कर से बाहर
मुंबई – विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम सिंह हाल ही में रिलीज हुई है और ओटीटी पर उसे अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है। फिल्म को मिल रहे बेहतरीन प्रतिसाद के बाद भी फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसे ऑस्कर की एंट्री से बाहर कर दिया । अब फेडरेशन की जूरी की ओर से ये बात सामने आई है कि, आखिर फिल्म को ऑस्कर एंट्री से बाहर क्यों किया है ? मीडिया सूत्रों के अनुसार, जूरी मेंबर का कहना है कि, इस फिल्म में अंग्रेजों के प्रति काफी घृणा दिखाई गई है और इसी वजह से ऐसा निर्णय लिया गया है। बता दें कि ऑस्कर 2022 के लिए बॉलीवुड से दो फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिसमें विद्या बालन की शेरनी और विक्की कौशल की सरदार उधम सिंह शामिल थी, लेकिन अब विक्की की फिल्म को इस रेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
शायद सबको डर है कि, यह फिल्म ऑस्कर के लिए भेजने के बाद इंग्लैंड भारत से नाराज हो जाएगा। फिल्म ऑस्कर के लिए भेजी जाती तो शायद इंग्लैंड अपने उस कृत्य के लिए भारत से माफी भी मांगता और जलियांवाला बाग कांड में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ-साथ करोड़ों भारतीयों को भी संतुष्टि मिलती, किंतु इस बात की किसी को परवा ही नही है ।
सोशल मीडिया पर भी इसका विरोध दिखाई दिया….