जिला मंडी के दूरदराज विधानसभा क्षेत्र करसोग में भाजपा सरकार ने विकास की कोई कमी नहीं रखी है। यहां के लिए जो भी घोषणाएं की गई हैं, वे आचार संहिता समाप्त होने के बाद पूरी होंगी। बुधवार को करसोग में आयोजित जनसभा के दौरान भारी भीड़ देखकर मुख्यमंत्री भी गदगद हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी क्षेत्र के विकास कोई कमी नहीं रखी जाएगी। जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि वह सराज के रहने वाले हैं तथा उनका जिला मंडी है। इसी के चलते वह हमेशा कहते हैं कि मंडी संसदीय क्षेत्र इससे पहले भी भाजपा का था और अब भी मंडी भाजपा की ही होगी। इसमें वह कुछ गलत नहीं कहते हैं और विकास के मामले में वर्तमान सरकार द्वारा हमेशा पूरे प्रदेश को एक समानता से आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक पेंशन भाजपा सरकार ने दोगुना कर दी है।
लगभग चाल साल के कार्यकाल के दौरान सड़कों का निर्माण दोगुना किया गया है। हालांकि कोरोना के दौरान सरकार को लगभग दो वर्ष ही अच्छी तरह से काम करने का मौका मिला है, बावजूद इसके हिमाचल का विकास रुकने नहीं दिया गया। इसमें केंद्र सरकार ने भी खुलकर मदद की है। कारगिल मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस श्रद्धांजलि के नाम पर वोट मांग रही है। कारगिल युद्ध को मामूली बताकर कांग्रेसियों ने सेना का अपमान किया है। आज कांग्रेस के पास प्रचार करने के लिए नेता नहीं हैं। हैरानी की बात है कि कन्हैया और सिद्धू जैसे प्रचारक कांग्रेस को बुलाने पड़े हैं। (एचडीएम)
इस बार तो सन्यास ले ही लें कौल सिंह ठाकुर
सीएम ने कहा कि पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह सन्यास लेने की तैयारी कर, क्योंकि भाजपा प्रदेश में सभी सीटों पर उपचुनाव के दौरान अच्छी बढ़त लेकर जीत दर्ज करने वाली है। कौल सिंह जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष थे, तब उन्होंने कहा था कि वह 72 वर्ष की आयु के बाद चुनाव नहीं लड़ेंगे, परंतु अब उपचुनाव में मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर उनका नाम चलता रहा, लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिली तो वह आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं।
मंडी मतलब… किन्नौर से भरमौर तक
मंडी के सुंदरनगर में बोले सीएम, हमारे लिए गरीबों का कल्याण ही सबसे बड़ा काम
बुधवार को जब सीएम हेलिपैड पर उतरे तो आसपास गांव के लोग तथा बच्चे भी वहां पहुंचे हुए थे। जब कुछ ग्रामीण बच्चे दूर से फोटो खींचने का प्रयास कर रहे थे, तो मुख्यमंत्री तुरंत उनके बीच पहुंच गए और सभी बच्चों के साथ सेल्फी ली।